बैंक (Bank) और पोस्ट ऑफिस (Post Office) कम आय वाले लोगों को ध्यान में रखकर कई छोटी बचत योजनाएं (Small Saving Schemes) पेश करते हैं. सरकार ने भी ग्रामीण आबादी को ध्यान में रखते हुए ऐसी एक योजना शुरू की है. सभी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना 124 महीने में इंवेस्टमेंट (Investment) को डबल कर देती है.
ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं KVP अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, किसान विकास पत्र योजना (KVP Scheme) पर निवेश करने वालों को 6.9 फीसदी का शानदार सालाना रिटर्न (Annual Return) मिलता है. इस योजना के तहत महज एक हजार रुपये लगाकर भी खाता (Account) खुलवाया जा सकता है. किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. इसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरना होगा. योजना का फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड (Online Download) किया जा सकता है.
KVP पर मिलती है लोन की भी फैसिलिटी
इस योजना के तहत अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है. इसकी खास बात है कि आप किसान विकास पत्र को गिरवी रखकर लोन (Loan on KVP) भी ले सकते हैं. इसके तहत आप एक से अधिक खाते भी खुलवा सकते हैं. 10 साल से अधिक उम्र वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र है. दस साल से कम उम्र वाले बच्चों के नाम पर उनके अभिभावक इस योजना का खाता खुलवा सकते हैं.
बैंक भी देते हैं किसान विकास पत्र
यह योजना कुछ शर्तों पर खाते को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर करने की सुविधा भी देती है. जमा करने के ढाई साल बाद आप किसान विकास पत्र को प्री-मैच्योरली बंद करा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक भी किसान विकास पत्र योजना की सुविधा देते हैं.