scorecardresearch
 

Post Office: शेयर में डूब रहे पैसे?.. इस योजना में करें निवेश, सिर्फ ब्‍याज से होगी 12 लाख की कमाई!

यह योजना स्‍मॉल सेविंग (Small Saving Schemes) से जुड़ी हुई है और पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) के तहत संचालित है. इस योजना के तहत सिर्फ ब्याज से ही 12 लाख रुपये से ज्‍यादा की कमाई होगी.

Advertisement
X

पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण रिटेल निवेशकों को बंपर नुकसान हुआ है. ज्‍यादातर निवेशकों का कहना है कि उन्‍होंने पिछले 6 महीने या 1 साल के दौरान कमाया था, वह गवां दिया है. आंकड़े के मुताबिक, पिछले एक महीने के दौरान निवेशकों को 40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में बहुत से लोग अब कम रिस्‍क वाली जगहों पर निवेश के बारे में सोच रहे हैं. अगर आप भी ऐसी ही किसी योजना में निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं तो आज हम एक सरकारी योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपको लाखों रुपये की कमाई करा सकता है. 

Advertisement

यह योजना स्‍मॉल सेविंग (Small Saving Schemes) से जुड़ी हुई है और पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) के तहत संचालित है. इस योजना के तहत सिर्फ ब्याज से ही 12 लाख रुपये से ज्‍यादा की कमाई होगी. साथ ही रिस्‍क ना के बराबर होगा. वहीं इस योजना के तहत टैक्‍स बेनिफिट का भी लाभ दिया जाता है. इसमें निवेश की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है.  कोई भी सीनियर सिटीजन इस योजना में निवेश कर सकता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम के बारे में, जिसके तहत आप लाखों रुपये बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 

पोस्‍ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम एक डिपॉजिट स्‍कीम है. इसमें 5 साल के लिए एक तय रकम निवेश की जाती है. सीनियर सिटीजन इस स्‍कीम में अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं, वहीं न्‍यूनतम निवेश की सीमा 1000 रुपये है. मौजूदा समय में SCSS पर 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज दिया जाता है. हालांकि ब्‍याज में संशोधन तिमाही आधार पर होता है. 

Advertisement

कैसे होगी 12 लाख ब्‍याज से कमाई? 
अगर आप इस योजना में 30 लाख रुपये सालाना निवेश करते हैं तो 5 सालों में 8.2% के हिसाब से आपको 12,30,000 रुपये का ब्‍याज मिलेगा. हर तिमाही पर 61,500 रुपये ब्‍याज के तौर पर क्रेडिट होंगे. ऐसे में 5 साल बाद आपको कुल 42 लाख 30 हजार रुपये मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे.

वहीं अगर आप इस स्‍कीम में 15 लाख रुपये 5 साल के लिए जमा करते हैं तो मौजूदा ब्‍याज दर 8.2 फीसदी के हिसाब से आपको 5 सालों में 6 लाख 15 हजार रुपये सिर्फ ब्‍याज से मिलेंगे. तिमाही आधार पर ब्‍याज की गणना करें तो हर तीन महीने में 30,750 रुपये ब्‍याज मिलेगा. इस तरह 15 लाख रुपये और ब्‍याज की रकम जोड़कर कुल 21 लाख 15 हजार रुपये मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे.

किसे मिल सकता है ये लाभ?
सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम के तहत इस योजना का लाभ कोई भी 60 साल या उससे ज्‍यादा उम्र का व्‍यक्ति लाभ उठा सकता है. 5 साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है. अगर आप इस स्‍कीम का फायदा 5 साल बाद भी जारी रखना चाहते हैं, तो जमा राशि मैच्‍योर होने के बाद खाते की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा सकते हैं. SCSS में सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement