सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वित्त मंत्रालय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर दिन 137 एटीएम लगाने होंगे. वित्त मंत्रालय ने बैंकों को अगले मार्च के अंत तक अपनी सभी शाखाओं में एटीएम लगाने को कहा है.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक लगभग सभी बैंक इस मामले में समय से पीछे चल रहे हैं. बैंकों को 31 मार्च तक 34,668 शाखाओं में ऑनसाइट एटीएम लगाने हैं, लेकिन अगस्त के अंत तक वे मात्र 5,726 एटीएम ही लगा पाए थे. वित्त वर्ष के शेष सात महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के 26 बैंकों को कुल मिलाकर 28,942 एटीएम लगाने होंगे. यानी औसतन प्रतिदिन 137 एटीएम लगाने होंगे.
सरकार ने एक अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों को अपनी सभी शाखाओं में एटीएम लगाने का निर्देश दिया है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में कहा था, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने मुझे आश्वासन दिया है कि 31 मार्च, 2014 तक उनकी सभी शाखाओं में एटीएम स्थापित कर दिए जाएंगे.’
मार्च, 2013 के अंत तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं की संख्या 72,340 थी, जिनमें से 37,672 शाखाओं में एटीएम लगा था. अगस्त में कुल 2,959 एटीएम लगाए जाने थे, जबकि वास्तव में सिर्फ 1,114 एटीएम लगाये जा सके. अगस्त के अंत तक देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष में कुल 3,339 एटीएम लगाने थे.