पंजाब में लड़कियों को मुफ्त स्कूली शिक्षा मिल सकती है. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में लड़कियों की शिक्षा नि:शुल्क करने पर विचार कर सकती है.
उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गौर करेगी, ताकि अधिक से अधित गरीब लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर सकें.
सुखबीर यहां शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद पर दोबारा चयनित होने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे.