पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों के लिए नए साल (New Year 2022) के मौके पर शानदार ऑफर लेकर आया है. पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की स्कीम पेश की है, जिसमें निवेश करने पर 8 फीसदी से अधिक का ब्याज (Interest) मिलेगा. फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर आप नए साल में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो पीएनबी के फिक्स्ड डिपॉजिट के ऑप्शन को चुन सकते हैं.
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बदलाव
रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बाद से देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर (Interest Rate) बढ़ाने के साथ नई स्कीम भी लॉन्च कर रहे हैं. दिसंबर के पहले हफ्ते में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी का इजाफा किया था. इसके बाद से बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी शुरू कर दी.
666 दिनों की जबरदस्त ब्याज वाली स्कीम
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करअपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की जानकारी दी है. PNB की नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की अवधि 666 दिनों की है. इस स्कीम में निवेश करने वाले को 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. पीएनबी ने ट्वीट कर लिखा- 'आइए इस नए साल की शुरुआत खुशियों की थोड़ी बचत के साथ करें!' पीएनबी वन ऐप, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इस स्कीम में निवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए बैंक के ब्रांच में जा सकते हैं.
नए साल में निवेश का मौका
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 8.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. इससे पहले बैंक ने 600 दिनों की एक FD स्कीम लॉन्च की थी, जिसमें निवेश पर बैंक 7.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा था. अब पीएनबी नए साल के मौके पर 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने का मौका दे रहा है.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों को 3.50 फीसदी से 6.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी से 6.90 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.30 फीसदी से 6.90 फीसदी है. लेकिन 666 दिनों की FD पर बैंक 8.10 फीसदी सालाना की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.