आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में न सिर्फ आपकी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है, बल्कि बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, या फिर सरकारी योजनाओं (Govt Schemes) का लाभ लेना हो, बिना आधार कार्ड के नहीं होगा. पारंपरिक तौर पर मिलने वाला आधार कार्ड मोटे कागज पर प्रिंट कराकर लेमिनेट किया हुआ होता है, ऐसे में इसकी लाइफ कम ही होती है और ये गीला होने पर गलकर खराब हो जाता है, या फिर वॉलेट में रखे-रखे फट जाता है.
ऐसे में महज 50 रुपये खर्च करके आप हाईटेक आधार कार्ड पा सकते हैं, जो न फटेगा और न ही गलेगा. यूआईडीएआई (UIDAI) भी आधार यूजर्स को PVC Aadhaar बनवाने की सलाह दे रहा है. आइए जानते हैं इसके फायदे...
50 रुपये में खत्म हो जाएगी टेंशन
अगर आपके पास भी पुराना कागज का आधार कार्ड है और ये जेब में रखे-रखे मुड़ गया, फट गया या फिर गल गया है, तो कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि किसी जरूरी काम के लिए आपने ये कार्ड दिया हो और आपको परेशानी हुई हो. इस तरह की समस्या से निजात दिलाने के लिए UIDAI ने यूजर्स को PVC Aadhaar Card बनवाने की सुविधा दी हुई है और लगातार सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोगों को इसे बनवाने की सलाह दे रहा है. ये पीवीसी आधार बिल्कुल आपके वॉलेट में रखे ATM या Credit Card की तरह मजबूत होता है, जिसके गलने, मुड़ने का सवाल ही नहीं. इसके अलावा ये कई हाईटेक फीचर्स से भी लैस होता है. इसे पाने के लिए आपको बस 50 रुपये खर्च करने होंगे.
UIDAI ने पोस्ट कर दी सलाह
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने एक बार फिर ट्विटर (अब X) प्लेटफॉर्म पर आधार कार्ड यूजर्स को PVC Aadhaar बनवाने की सलाह दी है. शुक्रवार को किए गए एक एक्स पोस्ट पर यूआईडीएआई ने लिखा है, 'आधार पीवीसी कार्ड एक वॉलेट साइज का कार्ड है, जो पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित है और इसे सिर्फ 50 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है. इसके बाद नया आधार स्पीडपोस्ट के जरिए आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा.'
#myAadhaarPortal#Aadhaar PVC Card is more secure and durable wallet-sized card. Order online with a minimal charge of ₹50 only. Your #AadhaarPVC will be sent to your address via #SpeedPost.
— Aadhaar (@UIDAI) October 4, 2024
To order, click: https://t.co/sPehG6b1L2 pic.twitter.com/19nHreaws8
एक नंबर से सभी सदस्यों का ऑर्डर
पीवीसी आधार कार्ड को बनवाने का प्रोसेस बेहद आसान है. आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से PVC Aadhaar Card के लिए अप्लाई करके इसे मंगवा सकते हैं. इस आधार कार्ड को मंगवाने के लिए खर्च होने वाले 50 रुपये में स्पीड पोस्ट का खर्च भी शामिल है. अगर आप अपने अलावा अपने परिवार के अन्य सदस्यों का पीवीसी कार्ड मंगवाना चाहते हैं, तो फिर आपको अलग-अलग नंबरों से कॉल करने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक ही नंबर से ऑर्डर करने की सुविधा भी दी गई है.
अप्लाई करने का ये है प्रोसेस
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा PVC आधार कार्ड मंगवाने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. इस काम को आप घर बैठे अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे...
यहां बता दें कि ऑनलाइन PVC Aadhaar ऑर्डर करने के बाद इसे घर तक आने में ज्यादा से ज्यादा 15 दिन लगेंगे. PVC आधार कार्ड कई आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए कार्ड को वेरिफाई करना भी आसान हो गया है.