कर्नाटक (Karnataka) में सत्ता की कुर्सी को लेकर जद्दोजहद जारी है. अभी तक इसे लेकर फैसला नहीं हो सका है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? हालांकि कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया रेस में आगे हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक में 10 साल बाद अपने बल पर सत्ता में वापसी की है. फिलहाल राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया (SIDDARAMAIAH) और डी. के. शिवकुमार (D K SHIVAKUMAR) आमने-सामने हैं. जहां एक ओर सिद्धारमैया को राहुल गांधी का सपोर्ट है, तो वहीं डी शिवकुमार के साथ में सोनिया गांधी को बताया जा रहा है. दोनों राज्य में पार्टी के बड़े चेहरे हैं और दौलतमंद भी हैं. हालांकि, नेटवर्थ के मामले में डी शिवकुमार बहुत आगे हैं. आइए जानते हैं कर्नाटक के सीएम पद के दावेदार कितने दौलतमंद हैं?
कर्नाटक में कांग्रेस की एकतरफा जीत
सबसे पहले एक नजर डाल लेते हैं, कर्नाटक में संपन्न हुए चुनावों (Karnataka Elections) पर, तो बता दें बीते 10 मई को राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इसके बाद चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए गए थे. जिसमें कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर एक-तरफा जीत हासिल की है. परिणाम सामने आने के बाद जहां एक बार फिर राज्य में कांग्रेस का झंडा बुलंद हुआ, तो वहीं सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान सुर्खियों में बनी हुई है.
डी. के. शिवकुमार जहां दक्षिणी कर्नाटक में पार्टी का बड़ा चेहरा हैं और राज्य के सबसे अमीर नेताओं में शुमार हैं, तो सिद्धारमैया 2013 से 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कर्नाटक के मैसूर क्षेत्र में वरुणा सीट से जीत हासिल की है.
सिद्धारमैया के पास इतनी दौलत
राज्य के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी पहले भी संभाल चुके सिद्धारमैया की नेटवर्थ (SIDDARAMAIAH Net Worth) की बात करें तो चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास करीब 20 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें लगभग 4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. चल संपत्ति की बात करें तो ये 4.71 करोड़ रुपये की है.
इसमें 7,15,000 कैश, 63,26,449 बैंक डिपॉजिट, 20,000 बॉन्डस शेयर, 4,04,000 रुपये की एलआईसी पॉलिसीज, 13 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा कार, 50,04,250 सोने की ज्वैलरी समेत अन्य शामिल हैं. इसके अलावा सिद्धारमैया की अचल संपत्ति की कुल वैल्यू 15.65 करोड़ रुपये है. इसमें 1,15,00,000 कृषि भूमि, 3,50,00,000 गैर-कृषि भूमि, 5,00,00,000 कॉमर्शियल बिल्डिंग, 6,00,00,000 फ्लैट और घर शामिल हैं.
सबसे अमीर कांग्रेसी नेताओं में शिवकुमार
कांग्रेस के सबसे अमीर नेताओं (Richest Congress Leaders) में से एक हैं. इस बार सीएम पद की रेस में शामिल डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया की सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं. नेटवर्थ की बात करें तो शिवकुमार (D K Shivkumar Net Worth) करीब 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. चुनावी एफिडेबिट के मुताबिक, डी. के. शिवकुमार के पास करीब 8,40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. ये आंकड़ा 2018 में चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक है. अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में उनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है.
कर्नाटक में सीएम पद के दावेदार शिवकुमार की कुल चल संपत्ति लगभग 101 करोड़ रुपये की है. इसमें 12,02,214 कैश, 5,41,89,306 बैंक डिपॉजिट, 5,86,48,165 बॉन्ड्स-शेयर, 21,75,000 एलआईसी पॉलिसीज, Toyota Qualis कार, 1,88,72,064 सोने के जेवर समेत करोड़ों के अन्य एसेट्स शामिल हैं. वहीं डी के शिवकुमार के पास करीब 738 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें 9,05,01,738 कृषि भूमि, 5,10,64,14,235 रुपये की गैर-कृषि भूमि, 37,67,31,146 कॉमर्शियल बिल्डिंग्स, 1,03,28,64,502 रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, 77,81,81,315 रुपये की अन्य अचल संपत्ति शामिल है.