scorecardresearch
 

Rahul Gandhi Affidavit: मोदी सरकार में शुरू हुई ये स्कीम राहुल गांधी को भायी! लगा दिए 15 लाख... हलफनामे से खुला राज

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में 25 शेयर हैं, जिसमें उन्‍होंने 4.30 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा, म्‍यूचुअल फंड और आरबीआई के स्‍कीम में भी निवेश किया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने इस योजना में लगाया है पैसा
राहुल गांधी ने इस योजना में लगाया है पैसा

राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड से चुनावी पर्चा भरा है, जिसमें उन्‍होंने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी की चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है, जबकि अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये है. इस हिसाब से देखें तो उनके पास कुल संपत्ति (Rahul Gandhi Net Worth) 20,38,61,862 रुपये है. हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49.79 लाख रुपये का कर्ज है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने अपने इनकम के साथ ही शेयर और म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश का खुलासा किया. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में 25 कंपनियों के शेयर हैं, जिसमें उन्‍होंने 4.30 करोड़ रुपये का निवेश किया है. राहुल गांधी ने RBI की सस्‍ता गोल्‍ड स्‍कीम, सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में भी निवेश किया है. यह योजना मोदी सरकार में शुरू की गई थी. 

कब शुरू हुई थी सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड योजना 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार में पहली बार नवंबर 2015 में RBI ने बाजार से सस्‍ता सोना खरीदने के लिए इस स्‍कीम की शुरुआत की थी. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond) योजना 8 साल के लिए गोल्‍ड में निवेश का मौका देती है. इस स्‍कीम के तहत सालाना 2.50%  का रिटर्न फिक्‍स्‍ड है. इसके बाद मार्केट में उतार और चढ़ाव के हिसाब से रिटर्न मिलता है. मतलब जितना ज्‍यादा सोना महंगा होगा, उतना ज्‍यादा रिटर्न मिलेगा. 

Advertisement

30 नवंबर 2023 को इस स्‍कीम की पहली किस्‍त मैच्‍योर हो गई थी. इसने आठ साल के दौरान 12.9 फीसदी का ब्‍याज दिया था. राहुल गांधी का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में 15.27 लाख रुपये का निवेश है. गांधी के पास PPF अकाउंट में 61.52 लाख रुपये और 4.20 लाख रुपये प्राइस का 333.30 ग्राम सोना भी है. 

राहुल ने इन शेयरों में लगाया है पैसा 
कांग्रेस नेता के स्‍टॉक पोर्टफोलियो में ITC,ICICI बैंक, अल्काइल एमाइन्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्राइट, डिवीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी शामिल हैं. बता दें, राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement