भारतीय रेल के लिए टिकट काटने वाली कंपनी IRCTC(आईआरसीटीसी) के नए सिस्टम से आप महज 30 सेंकेंड में टिकट रिजर्व कर सकते हैं. इसका कारण है कि वह एक नए वेबसाइट के जरिए यह काम कर रही है. इस नए जेनरेशन की वेबबसाइट है www.nget.irctc.co.in और रेलवे का दावा है कि पहले की तुलना में इससे रिजर्वेशन एक चौथाई समय में ही हो जाएगा.
बताया जाता है कि इस वेबसाइट को बनाने और इसमें पुरानी वेबसाइट को समाहित करने में रेलवे ने 69 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह अगले एक दशक तक काम आएगा.
फिलहाल जो लोग IRCTC की पुरानी वेबसाइट में लॉग कर रहे हैं, उन्हें इस साइट पर आने के लिए कहा जा रहा है. यानी पुरानी वेबसाइट अब पूरी तरह काम करना बंद कर चुकी है. IRCTC ने अपने लाखों यूजर्स को इस आशय के एसएमएस भेजे हैं और ई-टिकट बुकिंग के लिए उनसे नई साइट पर आने का आग्रह किया है.
नई वेबसाइट से एक मिनट में 7,000 टिकटें बुक की जा रही हैं, जबकि पहले महज 2,000 टिकटें ही बुक होती थीं. नई साइट पर बुकिंग कराना काफी आसान-सा है और इसमें तमाम निर्देश हैं.
एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा कि नई साइट बहुत ही तेज है और इसमें 'प्लीज वेट' जैसे संदेश नहीं आते और न ही पेज एक बार भी क्रैश हुआ. यह काफी तेज साइट है. कुछ अन्य ने लिखा है कि अब तत्काल की टिकटें कराना आसान हो गया है. एक यूजर ने लिखा है कि उसे टिकट बुक कराने में महज 40 सेंकेंड लगे. एक यूजर ने लिखा है कि यह अविश्वसनीय है लेकिन सच है. ज्यादातर यूजर इस बात से खुश दिख रहे हैं कि इसमें तत्काल के टिकट भी काफी तेजी से कट रहे हैं.