scorecardresearch
 

अब सिर्फ 30 सेकेंड में कराइए रेल टिकट रिजर्वेशन

भारतीय रेल के लिए टिकट काटने वाली कंपनी IRCTC(आईआरसीटीसी) के नए सिस्टम से आप महज 30 सेंकेंड में टिकट रिजर्व कर सकते हैं. इसका कारण है कि वह एक नए वेबसाइट के जरिए यह काम कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय रेल के लिए टिकट काटने वाली कंपनी IRCTC(आईआरसीटीसी) के नए सिस्टम से आप महज 30 सेंकेंड में टिकट रिजर्व कर सकते हैं. इसका कारण है कि वह एक नए वेबसाइट के जरिए यह काम कर रही है. इस नए जेनरेशन की वेबबसाइट है www.nget.irctc.co.in और रेलवे का दावा है कि पहले की तुलना में इससे रिजर्वेशन एक चौथाई समय में ही हो जाएगा.

Advertisement

बताया जाता है कि इस वेबसाइट को बनाने और इसमें पुरानी वेबसाइट को समाहित करने में रेलवे ने 69 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह अगले एक दशक तक काम आएगा.

फिलहाल जो लोग IRCTC की पुरानी वेबसाइट में लॉग कर रहे हैं, उन्हें इस साइट पर आने के लिए कहा जा रहा है. यानी पुरानी वेबसाइट अब पूरी तरह काम करना बंद कर चुकी है. IRCTC ने अपने लाखों यूजर्स को इस आशय के एसएमएस भेजे हैं और ई-टिकट बुकिंग के लिए उनसे नई साइट पर आने का आग्रह किया है.

नई वेबसाइट से एक मिनट में 7,000 टिकटें बुक की जा रही हैं, जबकि पहले महज 2,000 टिकटें ही बुक होती थीं. नई साइट पर बुकिंग कराना काफी आसान-सा है और इसमें तमाम निर्देश हैं.

एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा कि नई साइट बहुत ही तेज है और इसमें 'प्लीज वेट' जैसे संदेश नहीं आते और न ही पेज एक बार भी क्रैश हुआ. यह काफी तेज साइट है. कुछ अन्य ने लिखा है कि अब तत्काल की टिकटें कराना आसान हो गया है. एक यूजर ने लिखा है कि उसे टिकट बुक कराने में महज 40 सेंकेंड लगे. एक यूजर ने लिखा है कि यह अविश्वसनीय है लेकिन सच है. ज्यादातर यूजर इस बात से खुश दिख रहे हैं कि इसमें तत्काल के टिकट भी काफी तेजी से कट रहे हैं.

Advertisement
Advertisement