होली (Holi 2025) का त्योहार नजदीकहै और ऐसे में खासतौर पर लंबी दूरी का सफर तय कर अपने घर जाने वाले लोग ट्रेन को आरामदायक मानते हैं. होली पर यात्रियों की संख्या में इजाफा के चलते कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो रहा है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) होली पर स्पेशल ट्रेनें चला रही है, ताकि होली में घर आने जाने वालों को असुविधा न हो और वह आसानी से अपने परिवार संग त्योहार मना सकें. रेलवे में इसके मद्देनजर 30 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि होली के पर्व को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में 30 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline Number) 139 डायल कर सकते हैं या फिर नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप से शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
स्पेशल ट्रेनों की ये है लिस्ट और टाइमिंग
गाड़ी सं. 02436 नई दिल्ली-पटना स्पेशल 20 मार्च, 2025 तक (प्रत्येक सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन) नई दिल्ली से 08.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 02435 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 21 मार्च, 2025 तक (प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन) पटना से 08.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी सं. 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल 11-12 मार्च को गोंदिया से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे पटना पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल 11, 18 और 25 मार्च को उदयपुर सिटी से 23.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09652 13, 20 एवं 27 मार्च, 2025 को पटना से 06.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल 11 और 18 मार्च, 2025 को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी. गाड़ी सं. 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल 17 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 09.30 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 13.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए 23.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
ये स्पेशल ट्रेनें भी संचालित
गाड़ी सं. 03413 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल 15 व 18 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 07.00 बजे खुलकर 16.15 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी सं. 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल 16 एवं 19 मार्च, 2025 को दिल्ली से 13.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.36 बजे पटना जं. रूकते हुए 17.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 10, 15 एवं 17 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 10, 14 व 17 मार्च, 2025 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 12, 16 और 19 मार्च, 2025 को दानापुर से 06.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-पुणे स्पेशल 21 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुलकर 22 मार्च 03.25 बजे पटना जं. रुकते हुए 23 मार्च को 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03426 पुणे-मालदा टाउन स्पेशल 23 मार्च, 2025 को पुणे से 22.00 बजे खुलकर 25 मार्च को 06.50 बजे पटना जं. रूकते हुए 16.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 16 व 22 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से पटना जंक्शन रुकते हुए तीसरे दिन 00.45 बजे उधना पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 11 और18 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
इसके अलावा गाड़ी सं. 05557/05558 (रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल), गाड़ी सं. 05585/05586 (सहरसा-लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल), गाड़ी संख्या 02827/02828 (सांतरागाछी-दरभंगा-सांतरागाछी होली स्पेशल), गाड़ी संख्या 03009/03010 (हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल), गाड़ी संख्या 03011/03012 (हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल), गाड़ी सं. 07709/07710 (चर्लापल्ली-दानापुर-चर्लापल्ली स्पेशल), गाड़ी सं. 07711/07712 (चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली स्पेशल), गाड़ी सं. 06055/06056 (पोत्तनूर-बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल), गाड़ी संख्या 09417/09418 (अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल), गाड़ी संख्या 09189/09190 (मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल), गाड़ी संख्या 09031/09032 (उधना-जयनगर-उधना स्पेशल), गाड़ी संख्या 05060/05059 ( लालकुंआ-कोलकाता-लालकुंआ स्पेशल), गाड़ी सं. 05203/05204 (मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल), गाड़ी संख्या 05565/05566 (सहरसा-सरहिन्द-सहरसा स्पेशल), गाड़ी संख्या 08105/08106 (रांची-जयनगर-रांची स्पेशल), गाड़ी संख्या 08183/08184 (टाटा-बक्सर-टाटा स्पेशल) और गाड़ी संख्या 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल व गाड़ी संख्या 05974/05973 डिब्रूगढ़-जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल लिस्ट में शामिल है.