scorecardresearch
 

इस ऑटो कंपनी के शेयर ने सालभर में दिया 185% रिटर्न, राकेश झुनझुनवाला का भी है निवेश

शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल ऑटो कंपनी Tata Motors के शेयर ने बीते 12 महीने में 185% का रिटर्न दिया है. Tata Motors लगातार ऑटो मार्केट में अपनी बढ़त बना रही है.

Advertisement
X
शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (File Photo)
शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर को अभी भी मिली है Buy रेटिंग
  • झुनझुनवाला के पास 1.11% हिस्सेदारी
  • तेजी से बढ़ रहा कंपनी का मार्केट शेयर

शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल ऑटो कंपनी Tata Motors के शेयर ने बीते 12 महीने में 185% का रिटर्न दिया है. Tata Motors लगातार ऑटो मार्केट में अपनी बढ़त बना रही है.

Advertisement

Tata Motors का शेयर भाव

सालभर पहले Tata Motors का शेयर करीब 165 रुपये का था. बीते 12 महीनों में इसका भाव लगातार बढ़ा है और अब 470 रुपये के आसपास पहुंच गया है. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 1.55 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 

तेजी से बढ़ रहा Tata Motors का कारोबार

भारत के ऑटो सेक्टर में Tata Motors की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है. Tata Motors ना सिर्फ कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल सेक्टर की बड़ी कंपनी है. बल्कि अपनी नई स्ट्रैटजी के हिसाब से कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बढ़िया मार्केट शेयर हासिल किया है.

Tata Motors की Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. वहीं नवंबर 2021 में बिकी कुल गाड़ियों में Tata Motors का शेयर 12.01% रहा है. Tata Motors देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai Motors के लिए लगातार चुनौती बन रही है.

Advertisement

Tata Motors के शेयर की ‘Buy’ रेटिंग

सितंबर तिमाही के अंत तक शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Bigbull Rakesh Jhunjhunwala) के पास Tata Motors की 1.11% हिस्सेदारी थी. मार्केट में कंपनी के शेयर को लेकर अभी रूझान बना हुआ है. मोतीलाल ओसवाल ने Tata Motors के शेयर को ‘Buy’ रेटिेंग में रखा है. साथ ही इसके लिए 565 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. वहीं मैक्वायर ने इसके लिए 567 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement