देश के तमाम छोटे-बड़े निवेशक देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)
को फॉलो करते हैं. राकेश झुनझुवाला अक्सर उन कंपनियों में निवेश करते हैं, जिसकी ग्रोथ अच्छी होती है. दरअसल, आज से स्टार हेल्थ ऐंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) का आईपीओ ओपन हो गया है.
2 दिसंबर तक निवेश का मौका
स्टार हेल्थ ऐंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का बड़ा निवेश है, वे इसके एक प्रमोटर हैं. इस कंपनी का IPO दो दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के लिए 870-900 रुपये का प्राइस बैंड (Star Health IPO Price Band) तय किया गया है. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 80 रुपये का डिस्काउंट (Discount) ऑफर किया गया है. इस आईपीओ के एक लॉट में 16 शेयर शामिल हैं. इसकी लिस्टिंग शेयर बाजार में 10 दिसंबर को हो सकती है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम
Star Health IPO GMP Today: अनलिस्टिडे मार्केट (ग्रे मार्केट) में Star Health का IPO महज 15 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था. IPO के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से (900+15=915 रुपये) पर ग्रे मार्केट में शेयर ट्रेड कर रहा है.
राकेश झुनझुनवाला के अलावा इसके प्रमुख प्रमोटर Safecrop Investments और Westbridge हैं. इस आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे और प्रमोटर सेफक्रॉप इन्वेस्टमेंट्स इंडिया एलएलपी, कोणार्क ट्रस्ट और एमएमपीएल ट्रस्ट सहित कई शेयरधारकों द्वारा 5.83 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल होगा.
इस पब्लिक इश्यू से स्टार हेल्थ को ऊपरी प्राइस बैंड पर 7,249.18 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह चालू वर्ष 2021 में इश्यू साइज में तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने पूंजी आधार को बढ़ाने और सॉल्वेंसी लेवल को बनाए रखने के लिए करेगी.
कम से कम इतनी रकम लगानी होगी
निवेशक न्यूनतम 16 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 16 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. रिटेल निवेशक एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,400 रुपये का निवेश कर सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश 13 लॉट (208 इक्विटी शेयर) के लिए 1,87,200 रुपये होगा.
क्या करती है कंपनी
Star Health मुख्य रूप से रिटेल हेल्थ, ग्रुप हेल्थ, पर्सनल एक्सीडेंट और ओवरसीज ट्रैवल के लिए बीमा कवरेज प्रदान करती है. वित्त वर्ष 2011 में भारतीय हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में 15.8 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ यह एक दिग्गज बीमा कंपनी है.