scorecardresearch
 

Business Idea: घर बैठे आप चीन को दे सकते हैं झटका, बांटिए देसी प्यार, चंद दिन में ही लाखों की कमाई

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर जहां गांव-शहरों में रंग-बिरंगी राखियों का बाजार (Rakhi Market) सजा दिखाई देता है, तो राखियों की ऑनलाइन सेल भी जमकर होती है. ऐसे में आपके लिए खुद की बनाई राखी को बेचने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म मौजूद हैं.

Advertisement
X
राखियों का बिजनेस कराएगा लाखों की कमाई
राखियों का बिजनेस कराएगा लाखों की कमाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीब 6000 करोड़ रुपये का है राखी का सालाना कारोबार
  • बाजार में महंगी डिजाइनर राखियों की बढ़ रही डिमांड

फेस्टिवल सीजन (Festiv Season) शुरुआत होने वाली है. अगस्त के महीने में महीने में कई त्योहार गड़ रहे हैं और इनमें रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भी शामिल है. भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर राखियों का बाजार (Rakhi Market) गुलजार रहता है. देश में इस त्योहार पर हजारों करोड़ रुपये का कारोबार होता है. ऐसे में आप भी त्योहारी मौसम में राखी का बिजनेस शुरू कर मोटी कुछ ही दिनों में मोटी कमाई कर सकते हैं. 

Advertisement

6000 करोड़ रुपये का कारोबार 
रक्षाबंधन पर राखी की जमकर खरीदारी होती है. देश में इसका अनुमानित सालाना कारोबार करीब 6,000 करोड़ रुपये का है. इसे लेकर व्यापारी भी तरह-तरह की डिजाइनर राखियों के साथ पहले से तैयार रहते हैं. ऑफलाइन हो या फिर ऑनलाइन बिक्री, रक्षाबंधन पर धड़ल्ले से होती है. कोरोना काल में हालांकि, बिक्री पर बुरा असर हुआ, लेकिन फिर भी ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopig) जोरदार हुई. राखी के कारोबार में चीन का बड़ा हिस्सा रहता है. 

अलग-अलग डिजाइन की आकर्षक राखियां (Designer Rakhi) पेश कर चीन भारतीय बाजार से हजारों करोड़ रुपये कमता है. हालांकि, कोरोना काल और सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम के चलते बीते सालों में चीन के कारोबार पर असर पड़ा है. आप भी इस कारोबार का हिस्सा बन चीन को घर बैठे ही झटका दे सकते हैं. 

Advertisement

छोटे निवेश में मोटा मुनाफा
अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस (Rakhi Business) शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, जो कम इंवेस्टमेंट (Small Investment) में चंद दिनों में मोटा मुनाफा (Big Profit) कराए तो इससे बेहतर समय नहीं होगा. सबसे खास बात कि ये काम आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं. कोरोना का प्रकोप कम होने के कारण इस बार राखी का कारोबार फिर तेज होने की संभावना है.

आप इस बिजनेस को महज 20 से 50 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. इस काम में आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर कुछ ही दिनों में लाखों की कमाई कर सकते हैं. 

बिना मशीन के भी बिजनेस शुरू 
कपड़ों से लेकर अन्य सामान बनाने के लिए मशीनें उपलब्ध हैं. लेकिन इस बिजनेस को आप बिना मशीनों के भी कर सकते हैं. बाजार में डिजाइनर राखियों का ट्रेंड है. इनमें हर आयु सीमा के लिए अलग-अलग थीम की राखियां शामिल हैं. जैसे बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी, भगवान की मूर्तियों वाली, म्यूजिक या लाइट वाली राखी, सोने-चांदी के ब्रेसलेट वाली या ऐसे ना जाने कितने डिजाइन.

राखी बनाने के व्यापार के लिए रॉ मैटेरियल
राखी बनाने के लिए रॉ मैटेरियल आसानी से मिल जाता है. रंग बिरंगे रेशम के धागे, रंगीन ऊन, सजावट के लिए क्राफ्ट आइटम, स्टिकर्स, मोती-सितारे और सूती धागे आदि के जरिए राखी को तरह-तरह का डिजाइन दिया जा सकता है. जितनी शानदार डिजाइन उतने ही ऊंचे दाम.

Advertisement

इसके अलावा राखी की अच्छे से पैकिंग और इसके साथ त्योहार से संबंधित अन्य सामान रखकर बेचे जाने पर इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है. बच्चों के पसंददीदा कार्टुन करेक्टर, सुपरमैन, क्रिकेटर, नेताओं, फिल्मी कलाकारों वाले राखियों की हमेशा डिमांड रहती है. 

ऑफलाइन या ऑनलाइन करें बिक्री
तैयार की गई राखी को राखी को आप नजदीक के रिटेल शॉप, मॉल, बाजार में या थोक मार्केट में बेच सकते हैं. इसके अलावा आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज देखते हुए आप अपनी राखियों को ऑनलाइन बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. बाजार में डिजाइनर राखियों के दाम की बात करें तो एक राखी 100 से 150 रुपये तक आती है.

यही नहीं राखी के साख त्योहार के अन्य सामान का पूरा पैकेज 500 से 1000 रुपये तक मिलता है. यानी आप अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग कर आकर्षक राखी बनाकर त्योहारी समय में ही लाखों रुपये कमा सकते हैं. राखी के रिटेल मार्केट में अनुमानित आप आसानी से 40 से 50 फीसदी का प्रॉफिट कमा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement