आज पूरे देश में भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024)) मनाया जा रहा है. इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे कुछ गिफ्ट देता है. अगर आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को सोने का तोहफा (Gold Gift) देने का प्लान कर रहे हैं, तो दुकान पर गोल्ड ज्वेलरी के असली या नकली होने की पहचान बेहद जरूरी है. नकली सोने की बिक्री के कई मामले भी सामने आ चुके हैं और ऐसे में अपनी गाढ़ी कमाई से इसे खरीदने के दौरान इसकी जांच-परख भी जरूरी हो जाती है. आइए कुछ खास तरीके आपको बताते हैं...
शादी या त्योहार पर बढ़ती है सोने की खरीदारी
भारत में गोल्ड का क्रेज पुराना है, ज्वेलरी के अलावा इसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के तौर पर भी अपनाया जाता है. शादी हो या फिर कोई पर्व या आयोजन, देश में सोने के गहनों की खरीदारी में तेज उछाल देखने को मिलता है. अब जबकि रक्षाबंधन का त्योहार है और इस मौके पर भी बहन को गोल्ड गिफ्ट देने का चलन बढ़ रहा है. ज्वेलरी शॉप पर Gold की पहचान करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप दुकान पर ही झटपट पहचान सकते हैं कि जो सोने का आभूषण आप खरीद रहे हैं वो असली है या फिर नकली? इसमें पहला है कि ज्वेलरी खरीदते समय उस पर हॉलमार्क जरूर देख लें.
BIS Care ऐप का इस्तेमाल
सोने की शुद्धता और इसके असली या नकली होने की पहचान करने के लिए पहली बात तो आपको ये ध्यान में रखनी है कि जो Gold Jewellery आप खरीद रहे हैं, उस पर हॉलमार्क (Hallmark) है या नहीं. जी हां, ये हॉलमार्क साइन उस सोने की शुद्धता का प्रमाण होता है. आप BIS Care App के जरिए खरीदी जा रही ज्वेलरी की क्वालिटी से लेकर सभी डिटेल जान सकते हैं. इसके लिए अपने फोन इस ऐप को डाउनलोड करके उसके ओपन करने के बाद ज्वेलरी पर मौजूद 6 अंकों के हॉलमार्क नंबर को डालना होगा और झटपट सारी जानकारी आपके सामने होगी.
चुंबक से भी होती है असली-नकली की पहचान
ये तो बात हुए डिजिटल तरीके से Gold की पहचान के बारे में अब एक पुराने तरीके पर गौर करते हैं, जिसमें आप एक चुंबक का इस्तेमाल करते हुए उस सोने की शुद्धता की पुष्टि कर सकते हैं, जिसे आप खरीद रहे हैं. इसका फंडा बिल्कुल आसान है, दरअसल आपको करना सिर्फ इतना है कि जो सोना आप खरीद रहे हैं, उसे एक चुंबक के संपर्क में लाएं. अगर चुंबक से सोना चिपक जाता है, तो फिर वो असली नहीं है, जबकि अगर Gold को चुंबक के साथ लगाने पर ये उससे नहीं चिपक रहा है तो सोना असली है.
विनेगर के जरिए भी आसानी से कर सकते हैं पहचान
अब आते हैं Gold की पहचान करने के तीसरे तरीके पर, तो आप रसोई में इस्तेमाल होने वाले विनेगर की मदद से भी इसकी शुद्धता की पहचान आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आप जो गोल्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैं, उस पर विनेगर की कुछ बूंदों को डालें और महज कुछ मिनटों तक उसे गौर से देखें, अगर आपके हाथ में मौजूद उस सोने के गहने के रंग में किसी भी तरह का कोई चेंज दिखाई देता है, तो मान लीजिए वो सोना असली नहीं है. जबकि अगर सोने का रंग नहीं बदलता है, तो फिर इस स्थिति में आपका सोना असली है.