scorecardresearch
 

Ratan Tata का ऑस्ट्रेलिया में भी बजा डंका, मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

ऑस्ट्रेलियाई राजदूत Barry O’ Farrell बीते शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि रतन टाटा न केवल भारत में दिग्गज उद्योगपति हैं, बल्कि उनका योगदान ऑस्ट्रेलिया में भी महत्वपूर्ण असर डालने वाला है.

Advertisement
X
रतन टाटा को किया गया सम्मानित
रतन टाटा को किया गया सम्मानित

भारतीय उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (Order of Australia) से सम्मानित किया गया है. भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ फैरेल (Barry O’ Farrell) ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. रतन टाटा को 'व्यापार, उद्योग और परोपकार जगत का दिग्गज' करार दिया गया है. इसके साथ ही फैरेल ने कहा कि रतन टाटा के योगदान ने ऑस्ट्रेलिया पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने ट्वीट कर दी जानकारी

Ratan Tata को ऑस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और परोपकार के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के जनरल डिवीजन में एक मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था.

ऑस्ट्रेलियाई राजदूत Barry O’ Farrell बीते शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि रतन टाटा न केवल भारत में दिग्गज उद्योगपति हैं, बल्कि उनका योगदान ऑस्ट्रेलिया में भी महत्वपूर्ण असर डालने वाला है. उन्होंने लिखा, 'रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों के प्रति उनकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के सम्मान में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (AO) सम्मान से सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है.'

फैरेल ने अपनी इस Tweet में रतन टाटा को सम्मानित करते हुए तस्वीर भी शेयर की है. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स लगातार रिप्लाई कर रहे हैं और रतन टाटा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर्स ने Ratan Tata  को लिविंग लीजेंड लिखकर संबोधित किया है, तो वहीं कोई उन्हें बड़ा प्रेरणास्त्रोत करार दे रहा है. भारत में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें रतन टाटा के साथ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrashekharan) भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इतनी संपत्ति के मालिक हैं रतन टाटा
Tata Group को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा देश के अमीरों में शामिल हैं और उनकी संपत्ति करीब 4,000 करोड़ रुपये है. बीते महीने आई IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 में Ratan भारतीय अमीरों की लिस्ट में 421वें नंबर पर थे. वहीं इससे पिछले साल यानी 2021 की रिपोर्ट में उन्हें 3,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 433 पायदान पर रखा गया था. 

बड़े दानदाताओं में शामिल रतन टाटा 
रतन टाटा की गिनती देश के सबसे परोपकारी लोगों में की जाती है. इसका कारण ये है कि टाटा ट्रस्ट के माध्यम से वे बड़े पैमाने पर परोपकारी कार्यों से जुड़े रहते हैं और वे अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा परोपकार में दान या खर्च कर देते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रतन टाटा अपनी कमाई का 60 से 70 फीसदी तक दान कर देते हैं, उन्होंने ने कोरोना महामारी के समय करीब 1500 करोड़ रुपये दान किए थे. 

 

Advertisement
Advertisement