RateGain Travel Tech IPO: हॉस्पिटलिटी एंड ट्रैवल इंडस्ट्री (Hospitality And Travel Industry) को सॉफ्टवेयर ऐज अ सर्विस (SaaS) प्रोवाइड करने वाली कंपनी RateGain Travel Technologies का आईपीओ जल्दी ही खुलने वाला है. कंपनी का पहला पब्लिक ऑफर (Public Offer) सब्सक्रिप्शन के लिए सात दिसंबर को खुलेगा और नौ दिसंबर को बंद होगा.
1,335 करोड़ के इस आईपीओ का यह है प्राइस बैंड
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 405-425 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ 1,335.73 करोड़ रुपये का है, जिसमें 375 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू (Fresh Issue) शामिल है. इसके अलावा प्रमोटर्स (Promoters) और मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 2,26,05,530 इक्विटी शेयर बेच सकते हैं.
लॉट का साइज यह हुआ है तय
रेटगेन ट्रैवल के आईपीओ (RateGain Travel IPO) में इन्वेस्टर कम से कम 35 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. इस तरह खुदरा इन्वेस्टर (Retail Investor) को कम से कम 14,875 रुपये लगाने होंगे. एक निवेशक को अधिकतम 13 लॉट खरीदने का अवसर मिलेगा. इस तरह वे अधिकतम 1,93,375 रुपये लगा पाएंगे.
इस तारीख को अलॉट होंगे शेयर
इस ऑफर का 75 फीसदी हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (Qualified institutional Investor) के लिए रखा गया है. गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रखा गया है. कंपनी 14 दिसंबर तक शेयरों का अलॉटमेंट (RateGain Travel Share Allotment) फाइनल कर लेगी. जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 15 दिसंबर तक रिफंड मिल जाएगा, जबकि सफल लोगों के डीमैट खाते (Demat Account) में 16 दिसंबर तक शेयर जमा हो जाएंगे.