scorecardresearch
 

RBI ने लगाया था इस बैंक पर करोड़ों का जुर्माना... अब कर दिया माफ, क्‍या आपका भी इसमें खाता?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पब्लिक सेक्‍टर के एक बैंक पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगया था, लेकिन अब इसे माफ करने का फैसला लिया है. बैंक ने इसकी जानकारी एक्‍सचेंज फाइलिंग के माध्‍यम से दी है.

Advertisement
X
भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पब्लिक सेक्‍टर के एक बैंक पर कुछ दिन पहले करोड़ों रुपये का जुर्माना लगया था, लेकिन अब केंद्रीय बैंक ने बड़ी राहत देते हुए जुर्माने की राशि को माफ करने का फैसला लिया है. बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) द्वारा माफ किए गए इस जुर्माने की जानकारी 11 जनवरी को एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी. 

Advertisement

एक्‍सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने का फैसला लिया है. पब्लिक सेक्‍टर के इस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना (Penalty On Public Sector Bank) लगाया गया था. 10 जनवरी 2024 को एक पत्र के माध्यम से RBI ने अपना फैसला बैंक ऑफ बड़ौदा को भेजा है.

क्‍यों लगाया गया बैंक ऑफ बड़ौदा पर जुर्माना?  
केंद्रीय बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) पर 5 करोड़ का जुर्माना दिसंबर में लगाया था. 22 दिसंबर 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया था कि केंद्रीय बैंक ने उस पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. बैंक ने बताया कि जुर्माने का कारण सामान्य पुराने और फटे नोटों के मैनेजमेंट में कमी थी. साथ ही गंदे नोटों के Remittances में कमी की वजह से भी ये जुर्माना लगाया गया था. 

Advertisement

इस वजह से लगा अतिरिक्‍त जुर्माना 
बैंक को पहले फाइनेंशियल स्क्रूटिनी का भी सामना करना पड़ा था. इसके अलावा गंदे नोट Remittances में 'नकली और कटे-फटे' नोटों के मामले में केंद्रीय बैंक ने अतिरिक्‍त जुर्माना भी लगाया था. यह अतिरिक्‍त जुर्माना 2,750 रुपये का था. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने यह जुर्माना क्‍लीन नोट पॉलिसी के तहत लगाया है, क्‍योंकि बैंक की ओर से इस नियम की अनदेखी की गई थी.  

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में उछाल 
गौरतलब है कि गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर  (Bank Of Baroda Share)  0.96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 226 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. एक साल में यह बैंक अपने निवेशकों को 24.38% का रिटर्न दे चुका है. साथ ही 5 साल के दौरान 91 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement