देश में आज कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में भारी कटौती की गई है. पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 जून से जो बदलाव किए हैं, उसके मुताबिक 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम में 122 रुपये की कटौती कर दी गई है.
हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपये है. यह एक तरह से राहत की बात है, क्योंकि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और विधानसभा चुनावों से पहले के महीनों में तेल कंपनियां रसोई गैस के दाम में कई बार काफी बढ़त कर चुकी हैं.
चुनावों के वक्त तेल और गैस दोनों के दाम में ठहराव देखा गया. इसके बाद पिछले अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी.
ये है घरेलू सिलेंडर का दाम
Indian Oil के मुताबिक अब 19 केजी का कॉमर्शियल सिलेंडर 1473.50 रुपए में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1595.50 रुपए थी. सरकारी तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर (LPG Price) के दामों में बदलाव करती हैं. कई बार महीने के बीच मे 15 तारीख को भी एक बार रेट की समीक्षा की जाती है. 1 मई को कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपये है.
ये हैं अन्य राज्यों के दाम
LPG के दाम राज्य दर राज्य बदलते रहते हैं. अगर कॉमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो आज यानी 1 मई से दिल्ली में इसके दाम 1473.50 रुपये हो गए हैं, जबकि मुंबई में 1422.50 रुपये है. वहीं कोलकाता में 1544.50 रुपये और चेन्नई में 1603 रुपये प्रति 19 किलो सिलेंडर है.