scorecardresearch
 

Rakesh Jhunjhunwala के निधन के बाद पहली बिग डील, पत्नी रेखा ने खरीदे इन 6 कंपनियों के शेयर

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने टाटा ग्रुप के तीन शेयरो पर अपना भरोसा बरकरार रखा है और साथ ही एक नए स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है.

Advertisement
X
दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)
दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के हजारों करोड़ के पोर्टफोलियो की कमान उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Junjhunwala) ने संभाल ली है. इस साल अगस्त में राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद पहली बार उनके पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर की तिमाही के दौरान छह कंपनियों के शेयर खरीदे हैं. इनमें से पांच कंपनियों में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. साथ ही एक नए स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. 

Advertisement

टाइटन में बढ़ी हिस्सेदारी

टाइटन कंपनी (Titan) में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी बढ़ी है. सितंबर की तिमाही से पहले टाइटन कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.07 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 1.69 प्रतिशत हो गई है. वहीं, टाइटन में राकेश झुनझुनवाला होल्डिंग 3.85 फीसदी है. झुनझुनवाला दंपती के पास कुल मिलाकर टाइटन कंपनी की 5.1 की हिस्सेदारी है. सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाइटन कंपनी की बिक्री में 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.

सिंगर इंडिया में खरीदी हिस्सेदारी

बीएसई में कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने सिंगर इंडिया में 42,50,000 शेयर या 7.91 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. बीते दिन कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली थी. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 374.94 करोड़ रुपये का है. साल 1851 में बनी सिंगर इंडिया के दो प्रमुख व्यवसाय सिलाई प्रोडक्टस और घरेलू उपकरण हैं.

Advertisement

टाटा कम्युनिकेशंस

रेखा दिसंबर 2020 से ही टाटा कम्युनिकेशंस में निवेशक रही हैं. सितंबर की तिमाही में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.53 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.61 प्रतिशत या 4,575,687 इक्विटी शेयर कर दिया है.

टाटा मोटर्स

दिवंगत राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर 2020 की तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स (Tata Motors) को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. उनकी पत्नी रेखा ने सितंबर 2022 की तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.09 फीसदी से बढ़ाकर 1.11 प्रतिशत कर दिया है.

फोर्टिस हेल्थकेयर

रेखा झुनझुनवाला ने पहली बार सितंबर 2017 तिमाही के दौरान फोर्टिस में निवेश किया था. हालांकि, दिसंबर 2020 तिमाही में उन्होंने अपने सभी शेयर बेच दिए थे. उन्होंने Q2FY23 में एक बार फिर फोर्टिस को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. 30 सितंबर, 2022 तक रेखा के पास कंपनी में 9,202,108 शेयर या 1.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

एनसीसी 

एनसीसी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी साल 2015 से ही है. सितंबर की तिमाही में उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 0.16 फीसदी बढ़ाया है. पहले कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 12.48 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 12.64 प्रतिशत हो गई है.

कितने करोड़ का है पोर्टफोलियो

सितंबर 2022 की तिमाही के अंत तक, राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 33,225.77 करोड़ रुपये का था. राकेश झुनझुनवाला अपना और अपनी पत्नी का पोर्टफोलियो मैनेज करते थे. राकेश झुनझुवाला की मृत्यु के बाद उनके शेयर और संपत्ति उनके परिवार को ट्रांसफर कर दी गई थी. इसके बाद से ये रेखा झुनझुनवाला अपने और अपने पति के पोर्टफोलियो में बदलाव कर रही हैं.
 

Advertisement
Advertisement