scorecardresearch
 

कोविड सर्विस में लगे वाहनों को फ्री में पेट्रोल-डीजल दे रहे रिलायंस BP के पेट्रोल पंप!  

कंपनी के बयान के अनुसार ऐसे सरकारी वाहनों, अस्पतालों के वाहनों, एंबुलेंस आदि को फ्री पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है जो कोविड मरीजों को ले जा रहे हों या जिनका इस्तेमाल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए हो रहा हो.

Advertisement
X
 रिलायंस ने किया फ्री ईंधन देने का ऐलान (प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images)
रिलायंस ने किया फ्री ईंधन देने का ऐलान (प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलायंस-बीपी ने की है अनूठी पहल
  • रिलायंस फाउंडेशन की मदद से सेवा कार्य

रिलायंस BP ने कोविड से निपटने में सहयोग के लिए एक अनूठी पहल की है. रिलायंस बीपी देशभर में कोविड मरीजों की सेवा में लगे एंबुलेस जैसे वाहनों को फ्री में पेट्रोल-डीजल दे रही है. 

Advertisement

कंपनी के बयान के अनुसार ऐसे सरकारी वाहनों, अस्पतालों के वाहनों, एंबुलेंस आदि को फ्री पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है जो कोविड मरीजों को ले जा रहे हों या जिनका इस्तेमाल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए हो रहा हो. इसी तरह इमरजेंसी कोविड केयर में लगे उन वाहनों को भी फ्री पेट्रोल दिया जाएगा, जो मुख्यमंत्री कार्यालयों द्वारा अधिकृत हों. यह पेट्रोल-डीजल रिलायंस के जियो-बीपी ब्रांड के 1,421  पेट्रोल पंप पर दिया जाएगा. 

जून तक लागू किया गया

कंपनी के अनुसार यह पहल रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से की गई है और इसे अभी जून तक लागू किया गया है, लेकिन आगे भी बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने बताया कि इसके तहत मई 2021 में करीब 7 करोड़ रुपये के ईंधन 21,080 वाहनों को दिए गए. इन वाहनों को हर दिन औसतन 50 से 60 लीटर ईंधन दिया जाता है. 

Advertisement

कंपनी ने मुंबई में इसके लिए एक मोबाइल पेट्रोल पंप भी तैनात किया है. फाउंडेशन का कहना है कि इस योजना की शुरुआत पिछले साल मार्च में ही की गई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, 'मुंबई मेंं कंपनी के पेट्रोल पंप ज्यादातर शहर के बाहर हैं, इसलिए एक मोबाइल फ्यूल बाउजर की शुरुआत की गई है. यह MCGM वर्ली ट्रांसपोर्ट गैराज के पास तैनात रहता है.' 

कैसे मिलता है ईंधन 

कंपनी के अनुसार, 'अगर कोई वाहन मुफ्त का ईंधन चाहता है तो उसे संबंधित अथॉरिटी जैसे जिला प्रशासन/जिला स्वास्थ्य प्रशासन/जिला पुलिस प्रशासन से एक अथॉराइजेशन लेटर लाना होगा.' 

रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RBML) के 1,421 पेट्रोल पंप देश के करीब 21 राज्यों में हैं. कंपनी ने अगले पांच साल में इसे बढ़ाकर 5,500 से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा है. 

 

Advertisement
Advertisement