scorecardresearch
 

अब E-Rupee से भरें इंश्योरेंस प्रीमियम, देश में इस कंपनी ने की शुरुआत, जानिए प्रोसेस

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) ने अपने ग्राहकों को ये सुविधा मुहैया कराने के लिए यस बैंक (Yes Bank) के साथ पार्टनरशिप की है. E-Rupee में भुगतान करने के लिए कस्टमर के पास एक्टिव ई-वॉलेट होना जरूरी है.

Advertisement
X
ई-रुपया से अब इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना भी आसान
ई-रुपया से अब इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना भी आसान

देश में E-Rupee का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब डिजिटल रुपया से रिटेल यूज के लिए इस्तेमाल तो होने ही लगा है, बल्कि इसके जरिए इंश्योरेंस का प्रीमियम भरना भी सक्षम हो गया है. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) ने अपने ग्राहकों को इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान ई-रुपया में करने की सुविधा दी है. यानी जिन ग्राहकों के पास किसी भी बैंक के साथ सक्रिय ई-वॉलेट (E-Wallet) है, वे कंपनी के क्यूआर कोड को स्कैन करके डिजिटल रुपये में भुगतान कर सकते हैं. ऐसा करने वाली ये देश की पहली कंपनी बन गई है. 

Advertisement

यूपीआई भुगतान की तरह कर सकेंगे पेमेंट
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) ने अपने ग्राहकों को ये सुविधा मुहैया कराने के लिए यस बैंक (Yes Bank) के साथ पार्टनरशिप की है. E-Rupee में भुगतान करने के लिए कस्टमर के पास एक्टिव ई-वॉलेट होना जरूरी है.  ये वॉलेट किसी भी बैंक का हो सकता है. आप UPI से भुगतान करने की तरह ही क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Scan) के जरिए अपने इंश्योरेंस का प्रीमियम भी आसानी से भर सकते हैं. 

RBI ने इन बैंकों से की है साझेदारी
इंश्योरेंस कंपनी की ओर से कहा गया है कि ई-रुपया में प्रीमियम भुगतान की सुविधा दरअसल, ग्राहकों को आसान, सुरक्षित, तत्काल और ग्रीन पेमेंट विकल्प देने के मकसद से शुरू की गई है. गौरतलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), यस बैंक (Yes Bank) और आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) के साथ पार्टनरशिप में केंद्रीय बैंक RBI ने ई-रुपया की रिटेल यूज के लिए पायलट प्रोजेक्ट बीते साल 1 दिसंबर 22 को लॉन्च किया था.

Advertisement

जोर पकड़ने लगा ई-रुपया का चलन
आरबीआई द्वारा रिटेल में E-Rupee के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और भुवनेश्र में चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू किया गया था. आरबीआई की ओर से कहा गया था कि इन शहरों में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे और भी शहरों में शुरू किया जाएगा. अब जबकि रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने अपने यहां ई-रुपया में भुगतान स्वीकारना शुरू कर दिया है, तो इससे साफ है कि देश में E-Rupee का चलन अब जोर पकड़ता जा रहा है. 

E-Rupee क्या है और क्या है इसे लाने की वजह?
रिजर्व बैंक द्वारा समर्थित ई-रुपया एक डिजिटल टोकन की तरह है, जो करेंसी नोट के बराबर है. यह फिजिकल करेंसी की जरूरत को खत्म करने का काम करता है और वैसे ही काम करता है जैसे कि बैंक नोट काम करते हैं. हालांकि, आरबीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह मौजूदा करेंसी की जगह नहीं लेगा, बल्कि उपयोगकर्ता को लेन-देन का एक और माध्यम उपलब्ध कराएगा. इससे लेन-देन की लागत में भी कमी आएगी. 

 

Advertisement
Advertisement