scorecardresearch
 

Retail & WPI Inflation : एक दिन में मोदी सरकार के लिए दूसरी अच्छी खबर, कल गदगद हो जाएगा बाजार?

देश में Inflation लगातार उच्च स्तर पर बनी हुई थी. ऐसे में थोक और खुदरा महंगाई (CPI) के ताजा आंकड़े सरकार और रिजर्व बैंक के साथ ही आम आदमी के लिए भी राहत भरे हैं. जहां थोक महंगाई (WPI) में 2.31 फीसदी की गिरावट आई, वहीं खुदरा महंगाई दर सितंबर में 7.41 फीसदी से घटकर अक्टूबर महीने में 6.77 फीसदी पर आ गई है.

Advertisement
X
देश में थोक के बाद खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट
देश में थोक के बाद खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट

महंगाई डायन लंबे समय से देश में उच्च स्तर पर बनी हुई थी. इसे रोकने की सरकार और रिजर्व बैंक की तमाम कोशिशें फेल नजर आ रही थीं. लेकिन अक्टूबर में महंगाई दर के जो आंकड़े सामने आए, वो देशवासियों के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के लिए दोहरी खुशखबरी लाए हैं. सोमवार को सुबह पहली अच्छी खबर आई जब देश में थोक महंगाई 2.31 फीसदी घट गई. वहीं एक दिन में दूसरी अच्छी खबर शाम होते-होते सामने आई, जब खुदरा महंगाई दर भी लंबे समय बाद 7 फीसदी के नीचे आ गई. 

Advertisement

खुदरा महंगाई 7 फीसदी के नीचे आई
देश में खुदरा महंगाई लगातार आठ महीनों से भारतीय रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई थी. तमाम कोशिशों के बाद भी इसे 7 फीसदी से नीचे लाना संभव नहीं हो पा रहा था. इसके लिए सरकार और आरबीआई लगातार कोशिश कर रही थी. अब उनकी मेहनत रंग लाती नजर आ रही है. दरअसल, CPI (Retail Inflation) लंबे समय बाद आखिरकार 7 फीसदी से नीचे आ गई. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.77 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले सितंबर महीने में यह आंकड़ा 7.41 फीसदी था. 

खाद्य महंगाई दर यहां पहुंची
महंगाई (Inflation) से बेहाल आम लोगों को एक दिन में दोहरी खुशी हाथ लगी है. हालांकि, अक्टूबर में खुदरा महंगाई का ये आंकड़ा राहत देने वाला है, लेकिन ये अभी भी आरबीआई के निर्धारित लक्ष्य से ऊपर बना हुआ है. गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने रिटेल इंफ्लेशन को 2 से 6 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य तय किया हुआ है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में खाद्य पदार्थों पर महंगाई (Food Inflation) दर 7.01 फीसदी पर आ गई है.  

Advertisement

थोक महंगाई में बड़ी गिरावट
इससे पहले सोमवार सुबह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) ने अक्टूबर के महीने में थोक महंगाई दर (WPI) के आंकड़े जारी किए थे. थोक महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 8.39 फीसदी हो गई, जो सितंबर में 10.70 फीसदी पर थी. लंबे समय के बाद थोक महंगाई दर डबल से सिंगल डिजिट में आई है. सरकार के आंकड़े के अनुसार, थोक महंगाई दर मार्च 2021 के बाद पहली बार डबल डिजिट से नीचे आई है. लगातार 18 महीनों से थोक महंगाई दर दहाई अंकों में नजर आ रही थी.

शेयर बाजार पर भी दिखेगा असर!

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई पर अक्टूबर में लगी लगाम का असर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में भी देखने को मिल सकता है. संभव है कि महंगाई घटने की खबर से शेयर बाजार में बहार देखने को मिले. यहां बता दें सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा तेजी गिरावट में तब्दील होती गई. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 170 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement