अगर आप रिटायरमेंट तक एक मोटा पैसा जमा करना चाहते हैं और अपना हर सपना पूरा करना चाहते हैं तो कुछ ऐसी सरकारी स्कीम हैं, जो आपकी ख्वाहिश पूरी कर सकती हैं. साथ ही बुढ़ापे में ये स्कीम आपको रेगुलर कमाई भी कराएंगी. इन योजनाओं में पैसा लगाकर आप घर बैठे हर महीने कमाई कर सकते हैं.
ईपीएफओ पेंशन योजना
सबसे पहले बात करते हैं EPFO की, जो सैलरीड कर्मचारियों के हर महीने के योगदान पर रिटायमेंट पर एक बड़ा फंड देता है. प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी के अलावा उनके PF अकाउंट में नियोक्ता भी योगदान देती है. साथ ही सरकार इसपर सालाना ब्याज भी जारी करती है. EPFO कर्मचारियों के लिए पेंशन स्कीम भी चलाती है. अगर आपने इसमें 10 साल तक निवेश किया है तो आप पेंशन पाने के हकदार हो जाते हैं. पेंशन की राशि कंट्रीब्यूशन के आधार पर मिलती है.
नेशनल पेंशन सिस्टम
रिटायमेंट के बाद मंथली कमाई के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी योगदान दे सकते हैं. NPS मार्केट लिंक योजना है, जिसमें एवरेज 10% तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 18 से 70 साल के बीच इस योजना में निवेश किया जा सकता है. 60 साल की उम्र के बाद आप पेंशन पाने के हकदार हो जाएंगे. NPS के तहत 60 फीसदी राशि को मैच्योरिटी पूरा होने पर निकाल सकते हैं और बाकी 40 फीसदी को एन्युटी के तौर पर यूज कर सकते हैं.
अटल पेंशन योजना
सरकार की ओर से रिटायरमेंट के लिए शुरू की गई अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) के जरिए भी हर महीने एक निश्चित राशि पा सकते हैं. 18 साल से लेकर 40 साल तक इसमें निवेश किया जा सकता है. 60 साल की उम्र के बाद लोगों को उनके योगदान के आधार पर 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन दिया जाता है.
मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) के जरिए भी आप हर महीने कमाई कर सकते हैं. इस योजना में ज्वाइंट अकाउंट खुल सकता है. एमआईएस के तहत अधिकतम 9 लाख रुपये तक सालाना निवेश कर सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट के तहत 15 लाख तक जमा कर सकते हैं. पांच साल के लिए यह पैसा जमा कराया जाता है. इस योजना के तहत ब्याज 7.4 प्रतिशत है और हर महीने करीब 10 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड एसआईपी
म्यूचुअल फंड SIP के जरिए भी आप अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर एक बेहतर फंड में हर महीने पैसे का निवेश करके लॉन्ग टर्म में अच्छा पैसा बना सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में निवेश पर आपको लॉन्ग टर्म में एवरेज 12 से 15 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है.