महंगाई (Inflation) ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है. दूध से लेकर आटा और तक की कीमतें बढ़ रही हैं. कुल मिलाकर रोजमर्रा की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों के लिए सेविंग (Saving) मुश्किल हो गई है. लेकिन एक काम करके आप खर्च में कटौती कर सकते हैं. अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवा लें, सरकार ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को बढ़ावा दे रही है और इसके तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी (Solar Subsidy) प्रदान करती है. आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर महंगे बिजली बिल (Electricity Bill) से निजात पा सकते हैं.
सबसे पहले करें ये काम
आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं. सरकार इसके लिए सब्सिडी देती है. अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले इस बात का अनुमान लगा लें कि आपको इस्तेमाल के लिए रोजाना कितनी बिजली की जरूरत है. मान लीजिए कि आप 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, एक पानी का मोटर और टीवी जैसी चीजें बिजली से चलाते हैं. फिर आपको इसके लिए रोजना 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी.
सोलर रूफटॉप योजना
6 से 8 यूनिट बिजली के उत्पादन के लिए आपको दो किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने की जरूरत पड़ेगी. मोनोपर्क बाइफीशियल सोलर पैनल इस वक्त नए टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल हैं. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ से पावर जेनरेट होता है. इसलिए चार सोलर पैनल दो किलोवाट के लिए काफी होंगे. देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New & Renewable Energy) ने सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत की है.
कितनी मिलती है सब्सिडी?
सरकार द्वारा मिल रही सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको डिस्कॉम (Discom) पैनल में शामिल किसी भी सेलर से अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होगा. फिर सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप तीन किलोवाट तक का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाते हैं, तो सरकार की तरफ से 40 फीसदी तक की सब्सिडी मिल जाएगी. 10 किलोवाट के सोलर पैनल तक पर 20 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है.
आपको कितना खर्च करना पड़ेगा
अगर आप दो किलोवाट का सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवा रहे हैं, तो इसका खर्च करीब 1.20 लाख रुपये तक आएगा. लेकिन सरकार की तरफ से आपको 40 फीसदी तक की सब्सिडी मिल जाएगी. ऐसे में आपको 72 हजार रुपये खर्च करने होंगे. सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी. सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है. ऐसे में आप एक बार पैसे खर्च कर लंबे समय के लिए बिजली बिल से निजात पा सकते हैं. एक बार सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको बिजली कटने और तमाम तरह की मुश्किलों से छुटकारा भी मिल जाएगा.
अप्लाई करने के लिए Sandes App डाउनलोड करें और इस तरह से पोर्टल में रजिस्टर करें
स्टेप-1
स्टेप-2
स्टेप-3
स्टेप-4
स्टेप-5
स्टेप-6
कमीशनिंग रिपोर्ट प्राप्त कर लेने के बाद पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते की डिटेल्स और कैंसिल चेक जमा करें. सब्सिडी की राशि आपके खाते में 30 दिन के भीतर आ जाएगी.