आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने वाली स्कीम है. ये सरकार द्वारा संचालित इस स्वास्थ्य योजना में अप्लाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बन जाता है और इसके बाद इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है. सरकार हर साल आपको इतना कवर देती और पूरा खर्च उठाती है. बुधवार को इस सरकारी स्कीम में एक बड़ा बदलाव (Rule Change) किया गया है और कैबिनेट की बैठक में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान योजना' में शामिल करने का फैसला लिया गया.
34 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने
सरकारी आंकड़ों को देखें तो आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड की संख्या में जोरदार इजाफा हो रहा है और 30 जून 2024 तक इनका आंकड़ा 34.7 करोड़ से अधिक हो चुका था. इस अवधि तक एक लाख करोड़ रुपये मूल्य तक के 7.37 करोड़ बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती के लिए मंजूरी दी गई. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी देशभर में 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं.
सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के फैसलों का ऐलान करते हुए आयुष्मान भारत योजना में किए गए बड़े बदलाव (Ayushman Bharat Yojna Rule Change) के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग भी इसमें शामिल होंगे और इस फैसले का उद्देश्य 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है. सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा. अगर वरिष्ठ नागरिक वर्तमान में किसी भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत कवर किए गए हैं, तो उनके पास आयुष्मान भारत में स्विच करने का विकल्प होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पोस्ट (PM Narendra Modi Post) के जरिए ये जानकारी शेयर की है.
We are committed to ensuring accessible, affordable and top quality healthcare for every Indian. In this context, the Cabinet today has decided to further expand the ambit of Ayushman Bharat PM-JAY to provide health coverage for all citizens above 70 years. This scheme will…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2024
परिवार के कितने लोगों का बन सकता है कार्ड?
सरकार की ओर से जब कोई योजना लॉन्च की जाती है, तो उसके साथ ही पात्रता से संबंधित डिटेल भी जारी करती है. यहां हम बता रहे हैं कि आखिर एक ही परिवार के कितने लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है. तो बता दें कि इस सरकारी योजना (Govt Scheme) में जरूरतमंदों को सहूलियत देते हुए ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई है. यानी एक परिवार के जितने चाहे उतने लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन ये सभी पारिवारिक सदस्य इस योजना के लिए पात्र होने चाहिए.