scorecardresearch
 

सैनडिस्क ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा मेमोरी कार्ड, क्षमता 512 GB

अगर आपको डेटा बैक-अप की चिंता सताती है तो यह खबर आपके लिए है. मेमोरी कार्ड बनाने वाली कंपनी सैनडिस्क ने 512 जीबी स्टोरेज क्षमता का एसडी कार्ड लॉन्च किया है. यह अब तक का सबसे बड़ा मेमोरी स्टोरेज कार्ड है.

Advertisement
X
सैनडिस्क का एसडी कार्ड
सैनडिस्क का एसडी कार्ड

अगर आपको डेटा बैक अप की चिंता सताती है तो यह खबर आपके लिए है. मेमोरी कार्ड बनाने वाली कंपनी सैनडिस्क ने 512 जीबी स्टोरेज क्षमता का एसडी कार्ड लॉन्च किया है. यह अब तक का सबसे बड़ा मेमोरी स्टोरेज कार्ड है.

Advertisement

इस कार्ड को सैनडिस्क Extreme PRO SDXC UHS-I नाम दिया गया है. यह कार्ड आकार में डाक टिकट जितना है और इसकी कीमत 800 डॉलर यानी करीब 51 हजार रुपए है. कंपनी का दावा है कि इस कार्ड पर तापमान, पानी, शॉक और एक्स-रे का असर नहीं होगा.

सैनडिस्क ने 10 साल पहले सबसे पहला एसडी कार्ड बनाया था, जिसकी क्षमता 512 एमबी थी. इस लिहाज से देखा जाए तो नए मेमोरी कार्ड की स्टोरेज क्षमता सबसे पहले लॉन्च हुए मेमोरी कार्ड से 1000 गुना ज्यादा होगी.

नए कार्ड को हाई क्वालिटी के 4K फॉर्मेट में शूटिंग करने वाले फिल्ममेकर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. क्योंकि एचडी रिजॉल्यूशन से चार गुना बेहतर 4K फॉर्मेट के लिए बडी फाइल की स्टोरेज चाहिए. औसतन एक मिनट की 4K शूटिंग 5 जीबी जगह लेती है.

Advertisement
Advertisement