scorecardresearch
 

Sania Mirza Net Worth: इतनी कमाकर जमा कर चुकी हैं सानिया मिर्जा, जानें कहां-कहां है संपत्ति

Sania Mirza Net Worth: सानिया मिर्जा ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दुबई टेनिस चैम्पियनशिप सानिया मिर्जा के करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. दो दशक से अधिक लंबे टेनिस करियर में सानिया ने कई मुकाम हासिल किए हैं.

Advertisement
X
कितनी है सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति?
कितनी है सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति?

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सानिया ने यह फैसला चोट की वजह से लिया है. सानिया ने बताया है कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में खेलेंगी. यह चैम्पियनशिप ही सानिया के करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. 36 साल की सानिया मिर्जा डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 भी रह चुकी हैं. भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा अरबों रुपये की संपत्ति की मालिक हैं. दो दशक से अधिक लंबे टेनिस करियर में सानिया ने कई मुकाम हासिल किए. 

Advertisement

सम्मान और खिताब

सानिया मिर्जा अर्जुन अवॉर्ड (2004), पद्म श्री अवॉर्ड (2006), राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (2015) और पद्म भूषण अवॉर्ड (2016) से सम्मानित हैं. सानिया ने अब तक 6 बड़ी चैम्पियनशिप में मेडल जीते हैं. उन्होंने डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) खिताब जीता है. इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) खिताब जीते हैं. 

कितनी है कुल संपत्ति?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 तक सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति 25 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) थी. इसमें पुरस्कार राशि से कमाई और विज्ञापन से इनकम भी शामिल है. डब्ल्यूटीए टूर से सानिया मिर्जा ने इनामी राशि के रूप में 6,963,060 डॉलर की कमाई की है. सानिया मिर्जा तेलंगाना राज्य की ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने एडिडास, स्प्राइट जैसे कई ब्रॉन्ड्स को एंडोर्स किया है. 

Advertisement

कार का कलेक्शन

सानिया मिर्जा हैदराबाद में एक हवेली में रहती हैं और दुबई में भी उनका एक घर है. उनके पास कारों का भी शानदार कलेक्शन है. सानिया BMW X3 और एक Porsche Carrera GT की मालिक हैं. मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और रेंजर रोवर भी उनकी कलेक्शन में शामिल हैं.

सानिया और शोएब के रिश्ते

बता दें कि सानिया मिर्जा ने पांच महीने तक डेटिंग के बाद शोएब मलिक से 2010 में शादी की थी. इस कपल ने 30 अक्टूबर, 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया. अब पाकिस्तानी मीडिया में सानिया और शोएब के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. यहां तक दावा किया गया है कि दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक हो चुका है.

'अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं'

सानिया ने wtatennis.com से कहा, 'मैंने पिछले साल ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स के बाद ही संन्यास का प्लान बनाया था. मगर राइट एल्बो चोट के कारण यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था. मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं. यही वजह है कि मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती और अब भी ट्रेनिंग ले रही हूं. यही वजह भी है कि दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद मेरा रिटायर होने का प्लान है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement