अपने घर का सपना हर किसी का होता है, लेकिन आज के समय में ये सबसे महंगे सौदों में शामिल हो चुका है और अपने सपनों का आशियाना तैयार कराने में मोटा पैसा खर्च करना होता है. फिर भी इसके लिए लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं. खास बात ये है कि लोग घर बनवाने का प्लान बनाते समय इंतजार करते हैं कि इसमें यूज होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम (Building Materials Price) घटें, तब कंस्ट्रक्शन शुरू कराया जाए, लेकिन कभी-कभी ये इंतजार भारी पड़ जाता है. लेकिन, फिलहाल कि बात करें, तो ये घर बनवाने का सही मौका है. दरअसल, हाउस कंस्ट्रक्शन में बालू, सीमेंट और ईंट के साथ ही सरिया पर सबसे ज्यादा रकम खर्च होती है और देशभर में सरिया की कीमतों (Sariya Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. महीनेभर में ही इसके दाम दिल्ली, जयपुर से लेकर कोलकाता तक घट गए हैं.
सितंबर के अंत में बढ़े थे इस जरूरी चीज के दाम
देश में इस बार बारिश देर से जरूर हुई, लेकिन हुई मूसलाधार, इस बीच बारिश के मौसम में सितंबर के आखिर में सरिया के दाम (Sariya Rate) में भी तेज उछाल देखने को मिला था और अगस्त के मुकाबले इसके भाव में प्रति टन 2000 रुपये तक का इजाफा हुआ था. लेकिन, अब एक बार फिर तमाम शहरों में सरिया के दाम फिसले हैं और ये House Construction कराने वाले लोगों के लिए अपना घर बनवाने का शानदार मौका है. क्योंकि सरिया के दाम घटने से इस पर आने वाला खर्च कम हो जाएगा.
कंस्ट्रक्शन कॉस्ट असर डालता है सरिया
सीमेंट-ईंट (Cement-Brics) की तरह ही सरिया (Sariya) हाउस कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले सबसे महंगे बिल्डिंग मैटेरियल्स में शामिल है और इसकी कीमतों में बदलाव आपके कंस्ट्रक्शन पर होने वाले खर्च में उतार-चढ़ाव ला सकती है. यही कारण है कि घर बनवाने का प्लान बनाने वाले लोग इसके सस्ता होने का इंतजार करते हैं. बरसात में आमतौर पर इसकी कीमतों में हर बार गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन इस साल बारिश में इसकी कीमत बढ़ी थी. हालांकि, अब फिर से सरिया के दाम घटने का सिलसिला शुरू हो गया है.
TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)
शहर (राज्य) 28 सितंबर 2024 13 नवंबर 2024
रायपुर (छत्तीसगढ़) 44,200 रुपये/टन 43,300 रुपये/टन
मुज्जफरनगर (यूपी) 45,500 रुपये/टन 45,200 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 48,500 रुपये/टन 48,300 रुपये/टन
गोवा 48,100 रुपये/टन 47,900 रुपये/टन
दिल्ली 47,300 रुपये/टन 47,000 रुपये/टन
जयपुर 45,900 रुपये/टन 45,300 रुपये/टन
कोलकाता 43,500 रुपये/टन 43,000 रुपये/टन
अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के भावनगर में Sariya 48000 रुपये प्रति टन, मुंबई में 48000 रुपये प्रति टन, राउरकेला में 43500 रुपये प्रति टन, चेन्नई में 47,300 रुपये प्रति टन और जालना में ये 47,900 रुपये प्रति टन बिक रहा है.
ऐसे फटाफट चेक करें अपने शहर का भाव
आप अपने शहर में सरिया का लेटेस्ट प्राइस आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.