scorecardresearch
 

House Construction : सस्ते में बनकर तैयार हो जाएगा घर... दो महीने में इतना सस्ता हो गया Sariya...चेक करें रेट

Sariya Price Update : अप्रैल 2023 की शुरुआत की तुलना में अब तक सरिया के दाम काफी कम हो गए हैं. इस अवधि में कानपुर में Sariya 2000 रुपये, गोवा में तो 3,600 रुपये और गाजियाबाद में 1500 रुपये तक सस्ता बिक रहा है.

Advertisement
X
अप्रैल की तुलना में काफी सस्ता बिक रहा है सरिया
अप्रैल की तुलना में काफी सस्ता बिक रहा है सरिया

अपने सपनों का घर बनवाना आज के समय में एक महंगा सौदा हो गया है. पहले जमीन खरीदना फिर इस पर मन मुताबिक, कंस्ट्रक्शन पर मोटी रकम खर्च होती है और ऐसे में लोग बिल्डिंग मैटेरियल के दाम कम होने का इंतजार करते हैं. अगर आप भी इस लिस्ट में हैं, तो फिर घर बनवाने के लिए ये समय बिल्कुल सही है. घर तैयार कराने में वैसे तो सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया का अहम रोल होता है. इसके महंगे होने से House Construction पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है. लेकिन, इस समय दिल्ली से कानपुर तक सरिया के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है.  

Advertisement

एक महीने में इतना घट गया भाव 
बीते दो महीने में देश के कई शहरों में सरिया की कीमतों (Sariya Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली से कानपुर तक और नागपुर से लेकर चेन्नई तक इसकी कीमतें घटी हैं. ऐसे में अगर आप हाउस कंस्ट्रक्शन कराने का प्लान बना रहे हैं, तो इस समय इस पर आने वाला खर्च कम हो सकता है. House Construction में अन्य बिल्डिंग मैटेरियल्स के साथ ही सरिया (Sariya) पर भी मोटा खर्च होता है. फिलहाल की बात करें तो अप्रैल की शुरुआत की तुलना में जून में अब तक सरिया के दाम काफी कम हो गए हैं. इस अवधि में कानपुर में Sariya 2000 रुपये, गोवा में तो 3,600 रुपये और गाजियाबाद में 1500 रुपये तक सस्ता बिक रहा है. 

देरी पड़ सकती है जेब पर भारी
अगर आप अभी भी घर बनवाने के लिए सरिया की कीमतों में और गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं, तो फिर बता दें कि ये प्लान आपका खर्च बढ़ाने वाला भी साबित हो सकता है. दरअसल, देश भर में सरिया की कीमतों में रोजाना के हिसाब से बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में हो सकता है कि जिस रेट पर आज ये मिल रहा है, कल एकदम से उसके रेट बढ़ जाएं. अगर ऐसा होता है तो फिर आपका घर तैयार कराने का प्लान भी आगे बढ़ सकता है. बता दें करीब एक साल पहले अप्रैल 2022 में सरिया की कीमत आसमान पर पहुंच गई थी. इसका दाम घरेलू बाजार में करीब 78,800 रुपये प्रति टन के उच्च स्तर पर था. इसे निर्धारित जीएसटी लगाकर देखें तो करीब 93,000 रुपये प्रति टन हो जाता है. इसकी तुलना में देखें तो अभी सरिया बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है. 

Advertisement

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर (राज्य) 08 अप्रैल 2023 06 जून 2023 तक
कानपुर 55,500 रुपये/टन 53,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 53,000 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र)     52,500 रुपये/टन 48,900 रुपये/टन
गोवा 55,000 रुपये/टन 51,400  रुपये/टन
दिल्ली 52,700  रुपये/टन 51,000  रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 55,900 रुपये/टन 51,200 रुपये/टन
चेन्नई 54,500 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 51,300 रुपये/टन 47,700 रुपये/टन

अपने शहर का भाव चेक करना बेहद आसान 
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर सरिया की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.

 

Advertisement
Advertisement