scorecardresearch
 

Sariya Update Rate: बनवाना है सस्ता घर, बेहतर मौका...दिल्ली से मुंबई तक गिरा सरिये का भाव!

House Construction Cost: साल की शुरुआत में Sariya Price बीते साल की तुलना में काफी बढ़ गए थे. इसकी कीमतों में रोजाना के हिसाब से बदलाव होता है. यानी आज Steel-Sariya जिस कीमत में मिल रहा है, हो सकता है वो आने वाले दिनों में और ऊंची या कम कीमत पर मिले.

Advertisement
X
जनवरी के मुकाबले इतना सस्ता हुआ सरिया
जनवरी के मुकाबले इतना सस्ता हुआ सरिया

नए साल 2023 की शुरुआत के साथ ही घर बनाना (House Construction) महंगा हो गया था, क्योंकि कंस्ट्रक्शन में सबसे अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों (Sariya Price) में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. लेकिन, अब इसका दाम कम हो गया है और दिल्ली से मुंबई तक कीमतों में 2000 रुपये प्रति टन तक की गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप अपने सपनों का आशियाना तैयार कराने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खर्च घटाने के लिहाज से सबसे सही मौका है. अगर ये मौका चूके तो हो सकता है आपकी जेब पर बोझ बढ़ जाए. इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्टील की कीमतों (Steel Price) में बढ़ोतरी की जा सकती है. 

Advertisement

Sariya पर होता है मोटा खर्च 
अपना घर बनवाने का सपना सभी का होता है, हालांकि इसे तैयार कराना लोगों के लिए महंगा सौदा साबित होता जा रहा है. जमीन खरीदने से लेकर इस पर घर बनवाने पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है. ऐसे में लोग कस्ट्रक्शन कॉस्ट को कम करने की आस में बिल्डिंग मैटेरियल के दाम (Building Materials Price) घटने का इंतजार करते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि उनका ये इंतजार उन्हें फायदा ही पहुंचाए.  House Construction में अन्य बिल्डिंग मैटेरियल्स के साथ ही सरिया (Sariya) पर भी मोटा खर्च होता है. फिलहाल की बात करें तो बीती 19 जनवरी की तुलना में 1 मार्च को सरिया कई शहरों में काफी सस्ते दाम पर मिल रहा है. 

स्टील की कीमतों में फिर होगा इजाफा!
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट की मानें तो स्टील उत्पादन (Steel Production) की लागत बढ़ने से स्टील कंपनियां जल्द कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला ले सकती हैं. इसी महीने स्टील कंपनियों ने कीमतों में प्रति टन 500 रुपये की बढ़ोतरी की है और अगले महीने तक दाम और 1000 रुपये बढ़ाए जा सकते हैं. ऐसा होने पर ग्राहकों पर बोझ बढ़ना तय है और इसका असर सरिया के दाम पर पड़ने से House Construction कॉस्ट भी बढ़ जाएगी. 

Advertisement

दाम में होता है रोजाना बदलाव
Sariya Price रोजाना के हिसाब से बदलते रहते हैं. ऐसे में आज Steel-Sariya जिस कीमत में मिल रहा है, हो सकता है वो आने वाले दिनों में और ऊंची कीमत पर मिले. हालांकि, बीते साल के अप्रैल 2022 में सरिया का दाम घरेलू बाजार में करीब 78,800 रुपये प्रति टन के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसे निर्धारित जीएसटी लगाकर देखें तो करीब 93,000 रुपये प्रति टन हो जाता है. इसकी तुलना में अभी भी सरिया कम दाम पर बिक रहा है. लेकिन 2022 के आखिरी महीनों की तुलना में Sariya पर खर्च लगातार बढ़ रहा है. 
 
प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर (राज्य) 19 जनवरी 2022 02 मार्च 2023
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 51,500 रुपये/टन 50,100 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 52,500 रुपये/टन 51,100 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 53,500 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 55,100 रुपये/टन 53,400 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 54,900 रुपये/टन 52,300 रुपये/टन
गोवा 54,000 रुपये/टन 54,000  रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,000 रुपये/टन 54,000 रुपये/टन
दिल्ली 55,200  रुपये/टन 52,600  रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 57,000 रुपये/टन 56,000 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 57,500 रुपये/टन 55,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 56,700 रुपये/टन 55,500 रुपये/टन

अपने शहर में रेट चेक करना बेहद आसान 
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर सरिये की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement