scorecardresearch
 

Saving Formula: अमीर बनाने वाला फॉर्मूला, गजब काम करता है 50:30:20 का गणित!

Saving Formula: इस फॉर्मूले को लगाकर आप सभी खर्चों के बावजूद अपनी सेविंग के लिए पैसा बचा सकते हैं. तो चलिए इस फॉर्मूले का कैलकुलेशन समझ लेते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो आमदनी को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है. 

Advertisement
X
सैलरी सेविंग फॉर्मूला.
सैलरी सेविंग फॉर्मूला.

महंगाई (Inflation) ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. ऐसे में लोगों को अपने भविष्य के लिए सेविंग (Saving) करना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से वो आर्थिक रूप से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से मिडिल क्लास परिवार के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि वो ये समझ नहीं पा रहा है कि क्या खाएं और क्या बचाएं. तो महंगाई के इस दौर में हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप आसानी से सेविंग कर पाएंगे. इस फॉर्मूले को 50:30:20 के नाम से जाना जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो आमदनी को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है. 

Advertisement

अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपके खाते में जितनी सैलरी क्रेडिट होती है. उसपर 50:30:20 के फॉर्मूले को अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अगर आप कारोबारी हैं तो महीने की पूरी आमदनी पर इस फॉर्मूले को लगाकर आप सभी खर्चों के बावजूद अपनी सेविंग के लिए पैसा बचा सकते हैं. तो चलिए इस फॉर्मूले का कैलकुलेशन समझ लेते हैं. 

50 फीसदी खर्च 

मान लीजिए कि आपकी सैलरी 40,000 रुपये महीना है. लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं कि पैसे की सेविंग कैसे की जाए. पहले 50:30:20 फॉर्मूले को समझ लीजिए.

50%+30%+20%. यानी अपनी कमाई को तीन हिस्सों में बांटने की जरूरत है. पहला 50 फीसदी हिस्सा जरूरी कामों पर खर्च करें, इसमें खाना, पीना, रहना और शिक्षा. यहां रहने का मतलब है, अगर आप किराये पर रहते हैं तो फिर हर महीने का किराया या फिर होम लोन ले रखा है तो उसकी EMI के खर्च को इस 50 फीसदी में शामिल कर सकते हैं. कुल मिलाकर आपकी जितनी महीने की कमाई है उसका आधा हिस्सा इन कामों के लिए निकाल दें. यानी 20 हजार रुपये. 

Advertisement

यहां खर्च करें 30 फीसदी

फॉर्मूले के तहत आमदनी का 30 फीसदी हिस्सा, उन चीजों पर खर्च करें जो आपकी इच्छाओं से जुड़ी हैं. इसमें आप बाहर घूमना, मूवी देखना, गैजेट्स, कपड़े, कार, बाइक और इलाज के खर्चें रख सकते हैं. लाइफस्टाइल से जुड़े खर्चे आप इस मद से कर सकते हैं.  नियम के मुताबिक 40 हजार रुपये महीने कमाने वाले को अधिकतम 12 हजार रुपये इन चीजों पर खर्च करने की सलाह होगी. 50:30:20 फॉर्मूला कहता है कि बाकी बचा 20 फीसदी हिस्से को बचाएं. फिर इसे सही जगह पर निवेश करें. 

20 फीसदी का करें निवेश

बाकी 8 हजार रुपये को आप निवेश करें. इसके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने SIP और बॉन्ड (Bond) में लगा सकते हैं. इस तरह आप एक साल में करीब एक लाख रुपये की सेविंग कर पाएंगे. अगर शुरुआत में 20 फीसदी राशि बचाने में दिक्कत हो रही है, तो एक लिस्ट बनाएं क्या चीजें आपकी जरूरत के लिए है, क्या फिजूलखर्ची है. फिजूलखर्ची पर तुरंत रोक लगा दें. 

जैसे- अगर आपको महीने में 4 दिन बाहर खाने की आदत है, तो उसे फिलहाल महीने में दो बार कर दें. महंगे कपड़े खरीदने से परहेज करें. साथ ही क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर कंट्रोल करें.

Advertisement
Advertisement