scorecardresearch
 

SBI, HDFC Bank के ग्राहकों को होगा फायदा, FD पर इतना बढ़कर मिल रहा ब्याज

देश के दो सबसे बड़े बैंक SBI और HDFC Bank के ग्राहकों को उनकी बचत पर जबरदस्त फायदा होने जा रहा है. दोनों बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है.

Advertisement
X
एसबीआई ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें (Photo : Getty Images)
एसबीआई ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें (Photo : Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • HDFC में सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज
  • SBI की बढ़ी ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू

देश के सबसे बड़े बैंक SBI और प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank की सावधि जमा (FD) योजनाओं में निवेश करने वाले ग्राहकों को अच्छा फायदा होने जा रहा है. दोनों बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है.

Advertisement

SBI ने इतनी बढ़ाई ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी अलग-अलग अवधि की एफडी पर अलग-अलग ब्याज दरें रखी हैं. इसके बाद अब 2 से 3 साल की एफडी पर 5.20%, तो 2 से 5 साल की एफडी पर 5.45% की ब्याज मिलेगी. जबकि 5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.50% होगी. ग्राहकों को इस बढ़ी हुई ब्याज दर का फायदा 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ही मिलेगा.

वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर और ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. उन्हें अलग-अलग अवधि की FD पर अधिकतम 6.30% का ब्याज मिलेगा.

HDFC के ग्राहकों की भी बल्ले-बल्ले
प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. 3 से 5 साल की एफडी पर अब ग्राहकों को 5.45% का ब्याज मिलेगा. जबकि 5 से 10 की अवधि के लिए ये 5.60% होगा. इतना ही नहीं सीनियर सिटीजन के लिए बैंक की ये ब्याज दरें क्रमश: 5.95% और 6.35% होंगी. 

Advertisement

दोनों बैंकों की नई ब्याज दरें 15 फरवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement