देश के सबसे बड़े बैंक SBI और प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank की सावधि जमा (FD) योजनाओं में निवेश करने वाले ग्राहकों को अच्छा फायदा होने जा रहा है. दोनों बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है.
SBI ने इतनी बढ़ाई ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी अलग-अलग अवधि की एफडी पर अलग-अलग ब्याज दरें रखी हैं. इसके बाद अब 2 से 3 साल की एफडी पर 5.20%, तो 2 से 5 साल की एफडी पर 5.45% की ब्याज मिलेगी. जबकि 5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.50% होगी. ग्राहकों को इस बढ़ी हुई ब्याज दर का फायदा 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ही मिलेगा.
वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर और ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. उन्हें अलग-अलग अवधि की FD पर अधिकतम 6.30% का ब्याज मिलेगा.
HDFC के ग्राहकों की भी बल्ले-बल्ले
प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. 3 से 5 साल की एफडी पर अब ग्राहकों को 5.45% का ब्याज मिलेगा. जबकि 5 से 10 की अवधि के लिए ये 5.60% होगा. इतना ही नहीं सीनियर सिटीजन के लिए बैंक की ये ब्याज दरें क्रमश: 5.95% और 6.35% होंगी.
दोनों बैंकों की नई ब्याज दरें 15 फरवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: