scorecardresearch
 

अगले महीने से सस्ती हो सकती हैं SBI की ब्याज दरें

देश के कई बड़े बैंक अगले महीने ब्याज दरें गिरा सकते हैं. समझा जाता है कि कर्ज का उठाव न होने और सरप्लस धन के कारण बैंक अपनी ब्याज दरें गिरा सकते हैं.

Advertisement
X
State Bank Of India
State Bank Of India

देश के कई बड़े बैंक अगले महीने ब्याज दरें गिरा सकते हैं. समझा जाता है कि कर्ज का उठाव न होने और सरप्लस धन के कारण बैंक अपनी ब्याज दरें गिरा सकते हैं.

Advertisement

देश के बड़े बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक या ऐक्सिस बैंक इस दिशा में काम कर रहे हैं और वे इस तरह का कदम उठा सकते हैं. उनके सामने भी यही समस्या है कि लोग और कंपनियां उनसे कर्ज कम ले रही हैं. ऊंची ब्याज दरों के कारण ऐसा हो रहा है.

एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर देते हुए बताया है कि नए वित्त वर्ष में सरकार खूब पैसे खर्च करेगी जिससे बैंकों के पास काफी धन आएगा. इससे बैंक अप्रैल-जून की तिमाही में ब्याज दरें घटाएंगे.

अखबार ने आईडीबीआई बैंक के ईडी और सीएफओ एनएस वेंकटेश का हवाला देते हुए बताया कि रिजर्व बैंक दो बार दरें घटा चुका है लेकिन बैंकों ने ऐसा कुछ नहीं किया है. अब समय आ गया है कि उन्हें कुछ करना होगा. स्टेट बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि कई बैंक पहली तिमाही से ही ब्याज दरें घटाना शुरू कर देंगे ताकि कंपनियां लोन लें.

Advertisement
Advertisement