आने वाले वक्त में फेडरल बैंक का क्रेडिट कार्ड लॉन्च होगा. ये जानकारी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. आपको बता दें कि बैंक इस समय एसबीआई कार्ड्स के साथ मिलकर कार्ड की पेशकश कर रहा है.
फेडरल बैंक के सीनियर अधिकारी निलोफर मुलानफिरोज ने बताया कि बैंक अब अपने मौजूदा एक करोड़ ग्राहकों को कार्ड बेचने पर खासतौर से ध्यान देगा. सभी प्रमुख बैंक ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं, लेकिन मौजूदा समय में जारी महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां छूट गई हैं या वेतन में कटौती हुई है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन जैसे असुरक्षित उत्पादों की परिसंपत्ति गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ गई है.
एक साल में लॉन्चिंग
मुलानफिरोज ने कहा, ‘‘हम अगले 9-12 महीनों में अलग से एक क्रेडिट कार्ड पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि तब तक भारत में हालात सामान्य हो जाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल बैंक केवल अपने ग्राहकों पर भरोसा करेगा और सावधानी के साथ कार्ड के लिए ग्राहकों को चुनेगा.
ये पढ़ें—क्रेडिट कार्ड और व्यक्तिगत कर्ज बैंकों के लिये बने परेशानी का सबब: भट्ट
मुलानफिरोज ने कहा कि बैंक मुख्य रूप से 35 साल से कम उम्र के ग्राहकों को लक्षित करेगा और इस वर्ग को दो-तिहाई से अधिक कार्ड बेचे जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ज्यादातर कार्ड बैंक की मौजूदा शाखाओं से उसके ग्राहकों को बेचे जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीयों के लिए खासतौर से आकर्षक पेशकश की जाएंगी. उन्होंने कहा कि बैंक एक महीने में घोषणा करेगा कि यह कार्ड किस नेटवर्क- वीजा, मास्टरकार्ड या रुपे- पर काम करेगा.