scorecardresearch
 

कारोबार अच्छा, कमाई अच्छी... फिर भी SBI Cards के शेयरों में लगातार गिरावट क्यों?

SBI Cards Stock: एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) के स्टॉक में लगातार गिरावट से निवेशक परेशान हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस स्टॉक में गिरावट के पीछे वजह क्या है? क्योंकि अधिकतर बाजार के जानकार मानते हैं कि SBI Cards का कारोबार अच्छा है.

Advertisement
X
SBI Cards के शेयरों में लगातार गिरावट
SBI Cards के शेयरों में लगातार गिरावट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगातार चौथे दिन SBI कार्ड्स के शेयर में गिरावट
  • बाजार के जानकार कंपनी के कारोबार से बुलिश

एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) के स्टॉक में लगातार गिरावट से निवेशक परेशान हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस स्टॉक में गिरावट के पीछे वजह क्या है? क्योंकि अधिकतर बाजार के जानकार मानते हैं कि SBI Cards का कारोबार अच्छा है, और आने वाले समय में SBI Cards का क्रेडिट कार्ड कारोबार Bullish रहेगा. 

Advertisement

दरअसल, SBI Cards देश की इकलौती लिस्टेड क्रेडिट कार्ड कंपनी है. कंपनी की आय तिमाही-दर-तिमाही बढ़ रही है. लेकिन स्टॉक में गिरावट जारी है. पिछले एक महीने से लगातार यह स्टॉक दबाव में है. 

SBI Cards के शेयरों में लगातार गिरावट 

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services) के शेयरों में मंगलवार को भी करीब दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में शेयर 902 रुपये पर बंद हुआ. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा, जब SBI कार्ड्स के शेयर लाल निशान में बंद हुए. पिछले चार दिन में यह शेयर 11 फीसदी लुढ़क चुका है. 

अगर साल 2021 की बात करें तो SBI कार्ड्स के शेयर ने इस साल केवल 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि इसी दौरान Nifty 500 में करीब 30 फीसदी की तेजी आई. हालांकि इस दौरान SBI Cards Share ने 1,165 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ. यानी इस साल यह स्टॉक अपने उच्चतम स्तर से 25 फीसदी टूट चुका है. 

Advertisement

बिकवाली की एक वजह

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) में कमी के डर से इस शेयर में बिकवाली हावी है. निवेशकों को डर है कि MDR में कटौती से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हो सकता है. गौरतलब है कि SBI Cards का शेयर मार्च-2020 में सूचीबद्ध हुआ था. उस समय एक शेयर की कीमत 661 रुपये थी. 

बता दें, सरकार के डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के प्रयासों और कोरोना संकट के दौरान कार्ड पेमेंट में इजाफा होने का SBI Cards को लाभ मिला है. यही नहीं, भारत में आगे भी डिजिटल पेमेंट बाजार में ग्रोथ की बहुत संभावनाएं हैं. बाजार के जानकारों का कहना है कि SBI Cards का कारोबार आगे भी बढ़ता रहेगा. फिर इस गिरावट में क्या लंबी अवधि (Long Term) के लिए निवेश का एक मौका है?

 

Advertisement
Advertisement