भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposits) की ब्याज दरों (Interest Rate) में इजाफा किया है. कई बैंकों ने सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में जोरदार इजाफा किया है. वरिष्ठ नागरिकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों से अधिक ब्याज मिलता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लेकर एचडीएफसी बैंक (HDFC) तक ने सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
HDFC कितना दे रहा ब्याज
HDFC बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक अब सीनियर सिटीजन को सात दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी से 7.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.
HDFC बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 14 दिसंबर से प्रभावी हो चुकी हैं. पांच साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर आम निवेशकों को सात फीसदी तक ब्याज मिलेगा. वहीं, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो आपको 7.75 फीसदी का रिटर्न मिलेगा.
केनरा बैंक ने भी किया है बदलाव
केनरा बैंक ने भी दो करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 19 दिसंबर से लागू हुई हैं. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सात दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.
60 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी
ICICI बैंक ने दो करोड़ रुपये की FD पर ब्याज दरों में 60 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. FD पर नई ब्याज दरें 16 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं. बैंक अब सात दिनों से 10 वर्षों तक की FD पर 3.5 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर कोई पांच साल एक दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली FD में निवेश करता है, तो उसे 6.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन को इसपर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
स्टेट बैंक ने बढ़ाई है ब्याज दर
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में 65 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. नई दरें 23 दिसंबर से लागू हैं. अब सात दिनों से लेकर 10 साल तक की FD पर सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. स्टेट बैंक ने 211 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि की FD पर ब्याज दर को 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. वहीं, सीनियर सिटीजन को इस अवधि की FD पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.