scorecardresearch
 

फर्जीवाड़े से बचने के लिए SBI ने ग्राहकों को बताया किन बातों का रखें ध्यान

SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए सोमवार को कई गाइडलाइंस जारी किए. इन गाइडलाइंस के जरिए बैंक ने अपने ग्राहकों को किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए कई तरह की चीजों को ध्यान में रखने को कहा है.

Advertisement
X
SBI देश का सबसे बड़ा लेंडर है
SBI देश का सबसे बड़ा लेंडर है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SBI ने अपने ग्राहकों को किया जागरूक
  • बैंक ने बताई UPI Security से जुड़ी अहम बातें

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए सोमवार को कई गाइडलाइंस जारी किए. इन गाइडलाइंस के जरिए बैंक ने अपने ग्राहकों को किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए कई तरह की चीजों को ध्यान में रखने को कहा है. इनमें लॉग-इन से लेकर इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के इस्तेमाल से जुड़े कई तरह के दिशा-निर्देश शामिल हैं. आइए एक बार तमाम गाइडलाइंस पर डालते हैं एक नजरः

Advertisement

सुरक्षित लॉग-इन को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
 
•    यूनिक और जटिल पासवर्ड का उपयोग करें.
•    पासवर्ड बार-बार बदलना याद रखें.
•    कभी भी अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड या पिन का खुलासा न करें, और न ही इसे स्टोर करें और न ही इसे लिखकर रखें.
•    याद रखें, बैंक कभी भी आपका यूजर आईडी/पासवर्ड/कार्ड नंबर/पिन/पासवर्ड/सीवीवी/ओटीपी नहीं मांगता है.
•    यूजर आईडी और पासवर्ड को स्टोर होने से बचाने के लिए अपने डिवाइस में ‘ऑटो सेव’ या ‘रिमेम्बर’ फंक्शन को डिसेबल करें.

इंटरनेट सिक्योरिटी के लिए इन चीजों का रखें ध्यान

•    बैंक की वेबसाइट के एड्रेस बार में हमेशा  “https” देखें.
•    सार्वजनिक स्थानों पर ओपन वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन करने से बचें.
•    जब आप अपना काम पूरा कर लें तो हमेशा लॉगआउट करना याद रखें और ब्राउजर को बंद कर दें.

Advertisement

UPI Security से जुड़ी अहम बातें

•    अपना मोबाइल पिन और यूपीआई पिन अलग और रैंडम रखने का प्रयास करें.
•    किसी भी Unknown UPI Request का जवाब न दें.
•    हमेशा उन संदिग्ध अनुरोधों की रिपोर्ट करें.
•    हमेशा याद रखें कि पिन की जरूरत केवल रकम ट्रांसफर करने के लिए होती है, प्राप्त करने के लिए नहीं.
•    अगर आपके किए बिना कोई लेनदेन हुआ है तो अपने खाते में यूपीआई सेवा को तुरंत डिसेबल कर दें.

डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुरक्षा

•    एटीएम मशीनों या पीओएस डिवाइसेज के माध्यम से एटीएम लेनदेन करते समय अपने आसपास के माहौल को लेकर सावधान रहें.
•    पिन डालते समय Keypad को ढक दें.
•    लेनदेन करने से पहले हमेशा ई-कॉमर्स वेबसाइटों की प्रामाणिकता सत्यापित करें.
•    ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपने डेबिट कार्ड लेनदेन का प्रबंधन करें.
•    घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन दोनों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पीओएस और एटीएम पर कार्ड लेनदेन की सीमा निर्धारित करें.

मोबाइल बैंकिंग सुरक्षा

•    आपके फोन/लैपटॉप/टैबलेट पर मजबूत पासवर्ड/बायोमेट्रिक Authentication होना चाहिए.
•    अपना मोबाइल पिन किसी के साथ साझा न करें.
•    जहां भी संभव हो Biometric Authentication का उपयोग करने का प्रयास करें.
•    अजनबियों द्वारा सुझाया गया कोई भी Unknown App डाउनलोड न करें.
•    ऐप्स केवल आधिकारिक स्टोर के माध्यम से ही डाउनलोड किए जाने चाहिए.
•    अपने मोबाइल में इंस्टॉल किए गए महत्वपूर्ण ऐप्स की अनुमतियों की नियमित निगरानी करें.
•    फोन को सार्वजनिक वायरलेस नेटवर्क से जोड़ने से बचें

Advertisement

सोशल मीडिया सुरक्षा

1. उस व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करें जिसके साथ आप बातचीत कर रहे हैं
2. अपनी व्यक्तिगत/वित्तीय जानकारी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा न करें
3. सार्वजनिक स्थानों और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गोपनीय जानकारी पर चर्चा न करें

Advertisement
Advertisement