scorecardresearch
 

SBI ने पेंशनर्स को दी बड़ी सुविधा, 5 स्टेप में WhatsApp पर मिलेगी पेंशन स्लिप

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपनी WhatsApp Banking Service में नए फीचर्स एड कर रहा है. पेंशन स्लिप पाने की नई सुविधा से पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें घर बैठे आसानी से पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Advertisement
X
सीनियर सिटीजंस के लिए स्टेट बैंक ने शुरू की नई सर्विस
सीनियर सिटीजंस के लिए स्टेट बैंक ने शुरू की नई सर्विस

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए नई सुविधा मुहैया कराई है. इसके तहत अब पेंशनभोगियों को उनकी पेंशन स्लिप व्हाट्सऐप पर WhatsApp पर ही मिल जाएगी. इसका तरीका बेहद ही आसान है. इसके अलावा ग्राहक SBI WhatsApp Service के जरिए बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं. 

Advertisement

एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
एसबीआई व्हाट्सऐप सर्विस के तहत Pension Slip को WhatsApp पर पाने की सुविधा की जानकारी एक ट्वीट पोस्ट के जरिए साझा की है. ये नई सर्विस सीनियर सिटिजंस को बहुत राहत देने वाली साबित होगी. SBI ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, 'अब व्हाट्सएप पर अपनी पेंशन स्लिप प्राप्त करें और आराम से परेशानी मुक्त सेवा का लाभ उठाएं.' 

एक मैसेज से पाएं पूरी डिटेल
SBI ने अपनी इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पूरा प्रोसेस भी बताया है. बैंक के मुताबिक, पेंशन स्लिप पाने के लिए यूजर्स को सिर्फ अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए 9022690226 पर Hi लिखकर भेजना होगा. SBI WhatsApp Service के जरिए अन्य जानकारियां जैसे बैंक खाते का बकाया बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट भी आसान स्टेप में प्राप्त किया जा सकता है.  

Advertisement

पेंशन स्लिप पाने का तरीका

  • अपने WhatsApp के जरिए 9022690226 नंबर पर Hi लिखकर भेजें.  
  • अब आपको बैंक की ओर से आपके पास तीन विकल्पों के साथ एक मैसेज आएगा. 
  • मैसेज में बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप के ऑप्शन दिए जाएंगे.
  • Pension Slip पर टैप कर उस महीने के बारे में बताएं जिसकी स्लिप चाहिए. 
  • आपको Waiting का मैसेज मिलेगा और कुछ देर में पेंशन स्लिप मिल जाएगी. 

इस तरह करें रजिस्टर
SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अकाउंट होल्डर को रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए, अकाउंट होल्डर को बैंक में रजिस्टर्ड अपने मोबाइन नंबर से 7208933148 पर ‘WAREG’ टेक्स्ट के बाद स्पेस के साथ अपना अकाउंट नंबर भेजना होगा. इसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप नंबर पर एसबीआई के नंबर 90226 90226 से मैसेज मिलेगा. फिर इस नंबर को सेव करके अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से Hi भेजना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement