पिछले कुछ महीनों में बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरों (Interest Rate) में लगातार इजाफा किया है. लेकिन केंद्र सरकार का दावा है कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) की ब्याज दरें फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले बेहतर हैं. लेकिन मौजूदा अस्थिर बाजार की स्थिति में बैंक फिक्स्ड स्कीमों को अधिक सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि उनके रिटर्न मार्केट से जुड़ी योजनाओं से जुड़े नहीं होते हैं. मौजूदा वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया है. इस वजह से बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स को आकर्षक बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
बैंक 5 से 10 साल की लंबी अवधि की जमा राशि पर औसतन 7.5 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. लेकिन अगर इन्हें किसान विकास पत्र की ब्याज दर से तुलना करते हैं, तो कौन बेहतर साबित होगा. आइए समझ लेते हैं.
किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की एक स्मॉल सेविंग स्कीम है और ये लोगों के बीच काफी पॉपूलर है. सरकार हर तीन महीने में किसान विकास पत्र की ब्याज दर में बदलाव करती है. जनवरी-मार्च 2023 के लिए केंद्र सरकार ने इस स्कीम में निवेश की रकम पर 7.2 फीसदी का ब्याज तय किया है. सरकार ने बढ़ती महंगाई और बैंकों के FD पर बढ़े ब्याज के बाद किसान विकास पत्र के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था.
किसान विकास पत्र में 7.2 फीसदी की ब्याज दर के साथ निवेश की रकम 10 साल में दोगुनी हो जाएगी. इस स्कीम में दो साल से लेकर छह साल तक का लॉक इन पीरियड है. इस स्कीम में आप 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और अधिकम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
बैंक एफडी ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक से लेकर एक्सिस बैंक तक सभी प्रमुख बैंकों ने अपनी FD की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक जहां फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दे रहे हैं. वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.5 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं.
भारतीय स्टेट बैंक
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10 साल की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट के लिए हैं. एक लाख रुपये की जमा राशि पर निवेशक 10 साल में 2.10 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकता है. इसके अलावा SBI ने 400 दिनों की अवधि की अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इस स्कीम में निवेश पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस स्पेशल स्कीम में 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 10 साल की FD पर 7.3 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. पीएनबी में 7.3 फीसदी की ब्याज दर से एक लाख रुपये की जमा राशि पर 10 साल के अंत तक निवेशक 2.14 लाख रुपये कमा सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल स्कीम सीनियर सिटीजन केयर FD पेश किया है. इस स्कीम में 10 साल की अवधि के लिए निवेश की रकम पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इस स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है. यह ऑफर 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होगा. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एक लाख रुपये 7.75 प्रतिशत की ब्याज पर निवेश करता है, तो 10 साल बाद सीधे 2.15 लाख रुपये उसे मिलेंगे.
आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट
आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्डन ईयर्स एफडी नाम से स्कीम चला रहा है. इस स्कीम में 10 साल के लिए निवेश करने पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. ये ब्याज दर दो करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर लागू है. 7.5 फीसदी की दर से एक लाख रुपये के निवेश पर वरिष्ठ नागरिक 10 साल बाद 2.1 लाख रुपये कमा सकते हैं.