स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने एक स्पेशल FD स्कीम के तहत ब्याज को बढ़ा दिया है. संशोधित ब्याज का रिटेल निवेशकों और बल्क में पैसा लगाने वाले निवेशकों को फायदा मिलेगा. ब्याज में बढ़ोतरी के बाद यह स्कीम निवेशकों को कम टेन्योर पर ज्यादा ब्याज का ऑफर दे रही है. एसबीआई की स्पेशल एफडी (SBI Special FD Interest Rate) के ब्याज में संशोधन 15 मई 2024 से लागू है.
पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, यह स्कीम एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट (SBI Sarvottam Term Deposit) है, जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. निवेशकों को ज्यादा लाभ देने के लिए यह योजना पेश की गई थी. अब ब्याज में बढ़ोतरी से डिपॉजिटर्स को रेगुलर एफडी रेट्स से और ज्यादा रिटर्न मिलेगा.
बैंक ने कितना बढ़ाया ब्याज?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने सर्वोत्तम एफडी स्कीम के तहत डिपॉजिट ब्याज में 75 बीपीएस की बढ़ोतरी किया है. अब एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम के तहत बैंक 7.4 फीसदी का ब्याज दो साल के टेन्योर के लिए ऑफर कर रहा है. वहीं एक साल के टेन्योर के लिए सर्वोत्तम एफडी का ब्याज 7.10 फीसदी हो चुका है.
सीनियर सिटीजन को कितना मुनाफा?
सीनियर सिटीजन को जनरल निवेशकों की तुलना में सर्वोत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के तहत 50 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा ब्याज दिया गया है. ऐसे में सीनियर सिटीजन को इस योजना के तहत 2 साल (730 दिन) के टेन्योर पर 7.9 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं एक साल के टेन्योर के लिए सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.
सर्वोत्तम एफडी योजना में बल्क निवेशकों के लिए ब्याज
अगर आप 2 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का निवेश इस योजना में करते हैं तो इस एफडी योजना के तहत आम नागरिकों को एक साल के टेन्योर के लिए 7.30 फीसदी ब्याज और 2 साल के टेन्योर के लिए 7.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को 1 साल के टेन्योर के लिए 7.80 फीसदी ब्याज और 2 साल के टेन्योर के लिए 7.90 फीसदी ब्याज मिलेगा.