scorecardresearch
 

सचिन तक पहुंचने के लिए सीमा हैदर ने बनाया था ये गजब प्लान, किसी को भनक तक नहीं लगी!

सचिन मीणा के पास आने के लिए सीमा ने अपना घर बेच दिया. सीमा हर महीने सेविंग करती थी और इसके लिए उसने कमेटी का तरीका अपनाया था. सीमा ने अपने नाम पर भी एक मकान खरीदा था.

Advertisement
X
सीमा हैदर ने 12 लाख में बेच दिया था अपना घर.-16:9
सीमा हैदर ने 12 लाख में बेच दिया था अपना घर.-16:9

'मैंने सबकुछ अपने प्यार के लिए किया'... ये किसी फिल्म का डायलॉग नहीं है, बल्कि ये शब्द सीमा हैदर के हैं. वही सीमा हैदर जो सचिन मीणा के प्रेम पाकिस्तान से भारत चली आई है. पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में सीमा और सचिन की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. हर रोज सीमा से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP ATS) सीमा और सचिन से पूछताछ कर रहा है. लेकिन मीडिया के हर एक सवाल के जवाब में सीमा इस बात को जोर देकर बात को बताना नहीं भूल रही है कि उसने जो किया है, सिर्फ प्यार के लिए किया है.

Advertisement

सीमा ने सचिन के पास आने के लिए पाकिस्तान में अपना घर बेच दिया...अपनी सारी सेविंग भारत आने के लिए खर्च कर दी है. लेकिन पाकिस्तान में रहने के दौरान सीमा के पास कहां से पैसा आया कि उसने सेविंग की और उसका घर कितने में बिका था?

बेच डाला 13 लाख का घर

सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने एक इंटरव्यू में अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाई. उसने कहा कि वो 2019 से ही सऊदी अरब में है. यहां मजदूरी करके पैसे कमाता है और वो पैसा सीमा को भेज दिया करता था. गुलाम हैदर ने बताया कि पहले वो 45 हजार से 50 हजार रुपये महीने का भेजा करता था. बाद में उसकी कमाई अच्छी हुई. उसने फिर सीमा को 80 हजार रुपये हर महीना भेजना शुरू कर दिया. उसने पैसे जोड़कर कराची में 13.5 लाख रुपये का घर खरीदा था.

Advertisement

इसी घर को बेचकर सीमा सचिन के पास आई है. हैदर ने बताया कि इस घर में परिवार शिफ्ट नहीं हुआ था. सीमा ने गुलाम हैदर से कहा था कि वो घर का मरम्मत कराएगी, उसके बाद ही वो इस घर में आएगी. लेकिन उससे पहले ही वो करीब 12 लाख रुपये में घर को बेचकर सचिन के पास आ गई. 

Seema

सीमा ने ऐसे बचाए थे पैसे

गुलाम हैदर सीमा हैदर को खर्च के लिए 70-80 हजार रुपये महीने भेजता था. मकान का किराया, बच्चों की स्कूल फीस, घर खर्च के बाद सीमा 20-25 हजार रुपये की सेविंग कर लेती थी. सीमा ने अपने गांव में एक लाख रुपये की 20 महीने की 2 कमेटी (लोगों के समूह द्वारा पैसे जोड़े जाना) भी डाल रखी थी. साल 2021 में दोनों कमेटियों के खुलने के बाद सीमा को 2 लाख रुपये मिले.

इस तरह से साल में चार से पांच लाख रुपये बच जाता था. आजतक से खास बातचीत में सीमा की तरफ से कहा गया था कि पाकिस्तान में उसने अपना घर 12 लाख रुपये में बेचा था. इसमें से 6 लाख रुपये उसने ट्रैवल में खर्च कर दिया.

Seema

कितना कमाता है सचिन?

दूसरी तरफ सीमा से पांच साल छोटा सचिन एक परचून की दुकान पर नौकरी करता है और महीने के उसे 13 हजार रुपये मिलते हैं. सीमा और सचिन के बीच लवस्टोरी की शुरुआत साल 2019 से शुरू हो गई थी, जब दोनों ने मोबाइल पर पबजी गेम खेलना शुरू किया था. दोनों गेम खेलते-खेलते बात करने लगे. इसके बाद मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया और बातों का सिलसिला शुरू हो गया. धीरे-धीरे प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया. अब सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement