scorecardresearch
 

कभी भी दिवालिया हो सकता है पाकिस्तान? चावल 200 रुपये किलो, टमाटर 160 रुपये किलो.. जनता में कोहराम

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. शहबाज शरीफ की सरकार पाकिस्तानी अवाम पर महंगाई का बम फोड़ने की तैयारी में है. पाकिस्तान में पहले से ही रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान में फूटेगा महंगाई बम?
पाकिस्तान में फूटेगा महंगाई बम?

आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) की अवाम को शहबाज शरीफ सरकार हर रोज एक नया झटका दे दे रही है. अभी पिछले दिनों ही एक बार फिर से बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी महंगाई से जूझ रही पाकिस्तानी जनता पर आफत बनकर गिरी है. अब पाकिस्तानी अवाम दिन गिन रही है कि कब शहबाज शरीफ सरकार का महंगाई बम उनके ऊपर फूटेगा और पाकिस्तान का पूरा सिस्टम धराशाई हो जाएगा. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार दो-ढाई अरब डॉलर तक गिर चुका है.

Advertisement

आर्थिक संकट पर काबू पाने के लिए पाकिस्तान की सरकार इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) का मुंह देख रही है. लेकिन फिलहाल IMF ने एक अरब डॉलर के कर्ज देने पर चुप्पी साध ली है.  

आटा-चावल की कीमतें आसमान पर 

इधर पाकिस्तान में शहबाज सरकार अध्यादेश लाकर IMF की शर्तें मानने का दावा कर रही है. लेकिन पाकिस्तान के कटोरे में अभी तक भीख पड़ी नहीं है. लेकिन अवाम के बीच कोहराम मच गया है. आटे से लेकर दूध और चावल तक की कीमतें आसमान छू रही हैं. पाकिस्तान में आटा फिलहाल 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. चावल 200 रुपये किलो, दूध 150 रुपये लीटर, आलू 70 रुपये किलो, टमाटर 130 रुपये किलो और पेट्रोल 250 रुपये लीटर बिक रहा है. 

चायपत्ती की कीमतों में भी भारी उछाल आई है. पिछले एक हफ्ते के अंदर एक किलो चाय की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. पाकिस्तान में सामान्य चाय पत्ती की कीमत बढ़कर 1600 रुपये किलो पहुंच गई है. क्योंकि सप्लाई बाधित है. दूसरे देशों से मंगाई गई चाय पत्ती की खेप बंदरगाह पर अटकी हुई है, क्योंकि पाकिस्तानी सरकार का खजाना खाली है और भुगतान नहीं होने की वजह से डिलीवरी नहीं हो पा रही है. 

Advertisement

अभी और बढ़ेगी महंगाई

दरअसल, पाकिस्तान में IMF की ओर से मिलने वाले कर्ज का अभी कोई पता नहीं है. हुकूमत अध्यादेश लाकर बिजली, पेट्रोल, गैस सब महंगा करने वाली है. हकीकत तो ये है कि पाकिस्तानी जब रोटी के बिना तड़पने लगते हैं तो शहबाज सरकार गेहूं का इंतजाम करने दौड़ती है, जब रोटी मिल जाती है तो पेट्रोल खत्म होने लगता है. पेट्रोल का जुगाड़ होता है तो रसोई गैस खत्म होने लगती है, जब रसोई गैस का इंतजाम होता है तो बिजली गुल हो जाती है और जब बिजली बहाल की जाती है तो फिर फंड का अकाल पड़ जाता है. 

फौज पर इमरान ने उठाए सवाल 

उधर, शहबाज शरीफ और भुट्टो के खानदान को लुटेरों का खानदान बताने वाले इमरान खान ने अब पाकिस्तान की बदहाली के लिए फौज को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है, जिस जनरल बाजवा की तारीफों में इमरान खान कभी थकते नहीं थे. आज उसी बाजवा को पाकिस्तान की बदहाली का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

हर तरफ संकट की संकट

पाकिस्तानी मुद्रा (Pakistan Rupee) डॉलर के मुकाबले गिरकर 275 पर पहुंच गई है. यह ऑल टाइम लो लेवल है. खाने-पीने सहित सभी चीजों के दाम आसमान पर हैं. महंगाई (Inflation) बढ़कर 27 फीसदी से अधिक हो गई है. पाकिस्तान में महंगाई करीब 50 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है.

Advertisement

विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 1998 के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. यह केवल 3 अरब डॉलर रह गया है. इससे पाकिस्तान एक महीने का आयात भी कवर नहीं कर पाएगा. 

एक तरफ पाकिस्तान की माली हालत चरमरा रही है, पाकिस्तान की इकॉनोमी कभी भी बैंकक्रप्ट यानी दिवालिया हो सकती है. दूसरी ओर पाकिस्तान के अंदर गृह युद्ध के हालात बनते जा रहे हैं. अभी तक पाकिस्तान के नेता पाकिस्तानी फौज के डर से कुछ नहीं कहा करती थी. लेकिन अब पाकिस्तान की फौज पर भी सवाल उठने लगे हैं. नया विवाद इमरान खान और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा के बीच शुरू हुई जुबानी जंग से पैदा हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement