भारतीय शेयर बाजार में आज ग्रुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में कारोबार बंद है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सभी तरह के कारोबार बंद हैं.
आज यानी शुक्रवार 2 अप्रैल से रविवार 4 अप्रैल तक शेयर बाजार लगातार तीन दिन बंद रहेगा. बाजार अब सोमवार 5 अप्रैल को खुलेंगे. अगर साप्ताहिक बंदी और हॉलिडे को मिला दिया जाए तो अप्रैल में शेयर बाजार में कुल 11 दिन तक बंदी रहेगी.
कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद
गुड फ्राइडे के दिन कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद हैं. मेटल और बुलियन समेत होल सेल कमोडिटी मार्केट में कारोबार नहीं हो रहा है. साथ ही कमोडिटी फ्यूचर में भी कोई कारोबार नहीं हो रहा. सोमवार से इन बाजारों में सामान्य तरीके से कामकाज शुरू हो जाएगा.
अगले हफ्ते फिर शनिवार और रविवार यानी 10 और 11 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश की वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके बाद 12 अप्रैल सोमवार को बाजार खुलेगा. 13 अप्रैल मंगलवार के कारोबार के बाद अगले दिन यानी 14 अप्रैल बुधवार को शेयर बाजार फिर बंद रहेंगे. इस दिन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती है.
17 एवं 18 अप्रैल को फिर शेयर बाजार शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश की वजह से बंद रहेंगे. इसके बाद बाजार 19 अप्रैल सोमवार को खुलेंगे. फिर उस हफ्ते में 21 अप्रैल यानी बुधवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा. इसके बाद 24 एवं 25 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश की वजह से फिर बाजार बंद रहेंगे.
वैसे महावीर जयंती के उपलक्ष्य में भी शेयरबाजार बंद रहता है, लेकिन इस साल महावीर जयंती 25 अप्रैल रविवार को पड़ रही है, इसलिए इसके लिए अलग से बंदी नहीं होगी.
ये है अप्रैल की कुल बंदी
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
3 अप्रैल- वीकली हॉलिडे
4 अप्रैल- वीकली हॉलिडे
10 अप्रैल- वीकली हॉलिडे
11 अप्रैल- वीकली हॉलिडे
14 अप्रैल- डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती
17 अप्रैल- वीकली हॉलिडे
18 अप्रैल- वीकली हॉलिडे
21 अप्रैल- रामनवमी
24 अप्रैल- वीकली हॉलिडे
25 अप्रैल- वीकली हॉलिडे