scorecardresearch
 

Expert Opinion: नए साल में होगी दबाकर कमाई या पैसे डुबाएगा Share Market?

Share Market Outlook 2022: अक्टूबर में ऑल टाइम हाई अचीव करने के बाद मेजर इंडेक्स अभी तक 10 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. नवंबर महीने में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के सामने आने के बाद बाजार पर प्रेशर बढ़ा है. दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं महामारी की नई लहर की चुनौती से जूझ रही है.

Advertisement
X
जारी रहेगी बुल रन (Getty Images)
जारी रहेगी बुल रन (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2022 में जारी रहेगी मार्केट की बुल रन
  • लॉन्ग टर्म में नए रिकॉर्ड बनाएगा बाजार

Share Market Outlook 2022: साल 2021 शेयर बाजार (Share Market) के लिए शानदार रहा है. भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) ने इस साल अपना ऑल टाइम हाई (All Time High) अचीव किया और रिटर्न देने के मामले में अन्य बाजारों को बहुत पीछे छोड़ दिया. साल के अंत के कुछ महीनों में करेक्शन की चपेट में आने के बाद भी घरेलू बाजार 2021 में 20 फीसदी से अधिक की बढ़त में हैं. अब इस साल के महज दो दिन बचे हुए हैं. ऐसे में हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि नए साल में बाजार की चाल कैसी रहने वाली है. क्या अगले साल भी शेयर बाजार की बुलरन (Share Market Bull Run) जारी रहेगी और इन्वेस्टर मालामाल होते रहेंगे या बेस्ट बीत चुका है और यह रेस थमने वाली है? मार्केट के एक्सपर्ट्स (Market Experts) मानते हैं कि नए साल में भी नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी रहने वाला है.

Advertisement

नए साल में बनेंगे नए रिकॉर्ड

निफ्टी (Nifty50) को देखें तो यह सूचकांक इस साल अभी तक करीब 24 फीसदी की बढ़त में है. इस दौरान निफ्टी ने 18 हजार के स्तर को भी पार किया, जो कभी असंभव लगता था. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले साल में निफ्टी नए शिखर पर पहुंचेगा और 21 हजार के स्तर को हासिल करेगा. अगर यह अनुमान सच साबित हुआ तो 2022 में भी आम इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट से पैसे बनाते रहेंगे.

सीएनआई रिसर्च को 21 हजार के स्तर की उम्मीद

सीएनआई रिसर्च (CNI Research) के किशोर ओस्तवाल (Kishore Ostwal) कहते हैं कि बाजार को नए साल में सुपर बजट से शुरुआत में ही बढ़िया सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा कंपनियां कोरोना महामारी के असर से उबर रही हैं और आने वाली तिमाहियों में उनकी अर्निंग में अच्छी-खासी ग्रोथ दिखने वाली है. ये फैक्टर बाजार को सपोर्ट करेंगे. ओस्तवाल मानते हैं कि नए साल में निफ्टी 21 हजार अंक के नए ऑल टाइम हाई को अचीव करेगा.

Advertisement

मोतीलाल ओसवाल का अनुमान-15 फीसदी तक मिलेगा रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का भी कुछ ऐसा ही अनुमान है. ब्रोकरेज फर्म ने 2022 को लेकर अपने आउटलुक में बताया है कि नए साल में निफ्टी से 12-15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. पाबंदियां हटने और ओपनिंग शुरू होने के बाद अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है. कई हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर कोविड से पहले के स्तर को पार कर चुके हैं. कंपनियों की अर्निंग सितंबर 2021 तिमाही के बाद उम्मीद से बेहतर है. कमॉडिटीज की बढ़ी लागत को लेकर कंपनियों ने दाम बढ़ाने का उपाय किया है. ये सब बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं.

बाजार के सामने ये चुनौतियां

मौजूदा परिस्थिति को देखें तो यह अनुमान इतना आसान नहीं लगता है. अक्टूबर में ऑल टाइम हाई अचीव करने के बाद मेजर इंडेक्स अभी तक 10 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. नवंबर महीने में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के सामने आने के बाद बाजार पर प्रेशर बढ़ा है. दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं महामारी की नई लहर की चुनौती से जूझ रही है. भारत में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कई राज्य फिर से पाबंदियां लगा चुके हैं. इसके अलावा एफपीआई (FPI) की लगातार बिकवाली की चुनौती भी है, जो पिछले दो-तीन महीने में मार्केट से 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक निकाल चुके हैं.

Advertisement

ओमिक्रॉन को बड़ा फैक्टर नहीं मानते एक्सपर्ट

हालांकि एक्सपर्ट्स के लिए ये फैक्टर चिंता की बात नहीं हैं. मोतीलाल ओसवाल की राय में ओमिक्रॉन नियर टर्म रिस्क फैक्टर (Near Term Risk Factor) है. निकट भविष्य में ओमिक्रॉन और ग्लोबल मार्केट की चाल से बाजार कुछ वोलेटाइल रह सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में बाजार को कॉरपोरेट अर्निंग (Corporate Earning) और मैक्रो-इकोनॉमिक डेटा (Macro-Economic Data) जैसे फैक्टर ही प्रभावित करेंगे. ओस्तवाल भी ऐसा ही मानते हैं. उनकी राय है कि ओमिक्रॉन के कारण रिजर्व बैंक (RBI) रेट हाइक को टाल सकता है. यह इकोनॉमी के ग्रोथ के लिए अच्छा ही है.

ये हैं एक्सपर्ट्स के टॉप पिक

नए साल में बाजार को कौन-कौन सेक्टर सपोर्ट करने वाले हैं, इसे लेकर मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आईटी, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, सीमेंट और रियल एस्टेट 2022 में बढ़िया कर सकते हैं. इनके अलावा बैंकिंग और ऑटो सेक्टर से भी काफी संभावनाएं हैं. नए साल के टॉप पिक में मोतीलाल ओसवाल के लिए टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी, गोदरेज कंज्यूमर, डिविज लैब्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल जैसी लार्ज कैप कंपनियां शामिल हैं. इनके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने एंजल वन, मैक्रोटेक डेवलपर्स, रैमको सीमेंट, जेनसर टेक और देवयानी इंटरनेशनल जैसी मिडकैप कंपनियों को भी टॉप पिक में रखा है. सीएनआई रिसर्च के ओस्तवाल के लिए टॉप पिक में टाटा मोटर्स, टाटा पावर, इंटीग्रा इंजीनियरिंग और इंस्पायरिसिस सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement