मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ हुआ. बाजार की इस तेजी में सबसे ज्यादा अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर चहकते दिखे. अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों में तो पिछले कई दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है.
शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कुल 7 कंपनियां लिस्टेड है. आज कारोबार के अंत में 6 कंपनियों में शानदार तेजी देखी गई, जबकि केवल अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर लाल निशान में बंद हुए. इस तेजी के साथ ही अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में तेजी से इजाफा हो रहा है.
अडानी पावर के शेयर में तेजी
मंगलवार को सबसे ज्यादा तेजी अडानी पावर (Adani Power Share) के शेयर में देखने को मिला. यह शेयर करीब 14 फीसदी चढ़कर 173.55 रुपये बंद हुआ. जबकि इसने कारोबार के दौरान 181.40 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ.
वहीं अडानी विल्मर शेयर (Adani Wilmar Share) के 9 फीसदी चढ़कर 503 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर में सोमवार को भी 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. अडानी विल्मर का मार्केट कैप बढ़कर 64970 करोड़ रुपये हो गया. यही नहीं, अडानी विल्मर समेत Adani Enterprises, Adani Power और Adani Transmission के स्टॉक ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है.
केवल एक शेयर लाल निशान में बंद
इसके अलावा अडानी ग्रुप की लार्जकैप कंपनी अडानी पोर्ट (Adani Port) के शेयर 3.39 फीसदी चढ़कर 762 रुपये पर बंद हुआ. जबकि अडानी टोटल गैस के स्टॉक 1.85 फीसदी की मजबूती के साथ 2180 रुपये पर बंद हुआ.
वहीं अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 2461 रुपये पर बंद हुआ. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.40% चढ़कर 1917 पर बंद हुआ. केवल अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक 0.40% गिरकर 1923 पर बंद हुआ.
- अडानी पावर के शेयर में 14 फीसदी शानदार तेजी.
- अडानी विल्मर के शेयर में 8.45 फीसदी की तेजी.
- अडानी पोर्ट के शेयर में 3.39 फीसदी की तेजी.
- अडानी टोटल गैस के स्टॉक में 1.85 फीसदी की तेजी.
- अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 0.92 फीसदी की तेजी.
- अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 0.40% की तेजी.
- अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 0.40% की गिरावट.
गौरतलब है कि पिछले साल सबसे ज्यादा अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी की संपत्ति बढ़ी थी. अब एक बार फिर अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जिसके बाद अडानी ग्रुप के नेटवर्थ में इजाफा होना लाजिमी है.