scorecardresearch
 

Shark Tank New Judge: 20 बार असफलता...फिर भी नहीं मानी हार, खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, अब बने शार्क टैंक जज

शार्क टैंक इंडिया शो में एक और जज की एंट्री हुई है. जिनका नाम विकास डी नाहर (Vikas D Nahar) है. नाहर हैपिलो (Happilo) के CEO और को-फाउंडर (co-founder) हैं. यह कंपनी पौष्टिक स्नैक्स खासकर ड्राई फ्रूट (Dry Fruit) कारोबार से जुड़ी है.

Advertisement
X
शार्क टैंक में नए जज की एंट्री
शार्क टैंक में नए जज की एंट्री

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का दूसरा सीजन चल रहा है. इस शो का जो फॉर्मेट है, उस वजह से इसकी पॉपुलिरिटी काफी है. देशभर के एंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए इस मंच पर पहुंचते हैं और शार्क जज से निवेश की अपील करते हैं. 

Advertisement

शार्क टैंक इंडिया के सभी जज वैसे तो पहले से ही अपनी उपलब्धियों की वजह से चर्चा में थे. लेकिन जब से वो शार्क टैंक से जुड़े लोगों में उनको करीब से जानने की ललक बढ़ गई है. शॉर्क टैंक के पहले सीजन के मुकाबले दूसरे सीजन में थोड़ा बदलाव देखने को मिला. पहले सीजन में पॉपुलर रहे अशनीर ग्रोवर को दूसरे सीजन में जगह नहीं मिल पाई.

शार्क टैंक में नए जज की एंट्री 

दरअसल, यह बिजनेस रियलिटी शो ने कई एंटरप्रेन्योर की किस्मत बदल चुका है, लोग नए-नए बिजनेस आइडिया लेकर इस मंच पर पहुंचते हैं. इस बीच अब इस शो में एक और जज की एंट्री हुई है. जिनका नाम विकास डी नाहर (Vikas D Nahar) है. नाहर हैपिलो (Happilo) के CEO और को-फाउंडर (co-founder) हैं. यह कंपनी पौष्टिक स्नैक्स खासकर ड्राई फ्रूट (Dry Fruit) कारोबार से जुड़ी है.

Advertisement
विकास डी नाहर के बारे में

 

हेपिलो के को-फाउंडर विकास डी नाहर जल्द ही शार्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका में नजर आने वाले हैं. विकास डी नाहर ने भी अपनी कंपनी की शुरुआत शून्य से की थी. इस शो में जुड़ने पहले विकास डी नाहर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपने बारे में बता रहे हैं. 

20 बार असफलता के बाद भी घबराए नहीं

विकास ने अपने परिचय में कहा है कि असफलता से लोगों को घबराना नहीं चाहिए. खुद के बारे में बताते हुए विकास ने कहा कि उन्हें करीब 20 बार असफलता मिली थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. विकास की मानें तो सफलता हासिल करने के लिए अपने मन की सुनें और कठोर परिश्रम करें. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा अपने दिल की बात को सुनता हूं.' 

बता दें, शार्क इंडिया के दूसरे सीजन में एक स्पेशल एपिसोड आने वाला है. विकास डी नाहर ने कहा कि यह स्पेशल एपिसोड ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करेगा कि वो कोशिश करना न छोड़ें. 

गौरतलब है कि शार्क इंडिया का दूसरा सीजन 23 जनवरी 2023 से सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहा है. फिलहाल दूसरे सीजन में जज की भूमिका में अमन गुप्ता, अमित जैन अनुपम मित्तल, नमिता थापर, पीयूष बंसल और विनीता सिंह नजर आई हैं.

Advertisement

विकास डी नाहर का कारोबार 

Happilo की शुरुआत में केवल दो लोग टीम में थे. विकास डी नाहर ने इस कंपनी की शुरुआत केवल 10 हजार रुपये से की थी, आज हैपिलो 500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू रन-रेट के साथ इंडस्ट्री लीडर है. कंपनी की आज देश भर में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर में मजबूत उपस्थिति है.

 

Advertisement
Advertisement