शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) कार्यक्रम के एक एपिसोड के दौरान शार्क (जज) ही आपस में भिड़ गए. दरअसल महाराष्ट्र के तीनों युवाओं ने मिलकर Revamp Motto नाम से एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी की शुरुआत की है.
Revamp Motto की खासियत बताते हुए Entrepreneurs ने कहा कि यह टू-व्हीलर एक चलती-फिरती दुकान है. इस इलेक्ट्रिक की 10 तरह से इस्तेमाल किए जा सकते हैं. डिलीवरी ब्वॉय इस बाइक का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस बाइक में फ्रीजिंग की भी सुविधा है.
निवेश को लेकर भिड़े
अपने टू-व्हीलर की खासियत बताने के बाद कंपनी के फाउंडर ने शार्क से 1 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये मांगे. जिसके बाद इस कंपनी में पैसे लगाने के लिए अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने ज्वाइंट ऑफर दिया. उसके बाद अशनीर ग्रोवर ने भी revamp motto में पैसे लगाने के लिए ऑफर दे दिए.
जिसके बाद Shark के तीनों जज आपस में भी भिड़ गए. एक तरफ अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता थे, तो दूसरी तरह अशनीर ग्रोवर. शार्क जज में इस कंपनी में पैसे लगाने के लिए इस तरह से लड़ने लगे Entrepreneurs भी हैरान रह गए. इस दौरान नमिता थापर बीच बचाव करती नजर आईं.
जमकर तू-तू,मैं-मैं
अशनीर ग्रोवर ने कहा कि ब्रांड अपने आप बन जाता है, आपको फाइनेंस की जरूरत है, इसलिए मेरा ऑफर आपको कबूल करना चाहिए. वहीं अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने कहा कि पैसे तो बैंक से मिल जाते हैं, हम आपको ब्रांड बनाने में मदद करेंगे.
तीनों जजों में 'तू-तू, मैं-मैं' के बीच अमन गुप्ता ने कहा कि आपको अपनी कंपनी के लिए लड़ाकू आदमी चाहिए या सपोर्टिव? जिसपर अशनीर भड़क गए. उन्होंने कहा कि 'हां' वो इस कंपनी में निवेश को लेकर अग्रेसिव हैं. हालांकि आखिर में revamp motto के तीनों को-फाउंडर ने अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता के साथ जाने के फैसला किया.