प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की है कि मॉल की तरह अब छोटी दुकानों को भी हफ्ते के सभी दिनों और देर रात तक खोला जा सकेगा.
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
पीएम मोदी ने यहां बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक के अपने समापन भाषण में कहा, 'मॉल की तरह अब छोटी दुकानें भी सातों दिन और देर रात तक खुली रह सकती हैं. इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.' गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी के समापन भाषण के बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए जानकारी दी.
बजट 2016 के बारे में जन-जन को बताएं
उनके अनुसार मोदी ने कहा कि साल 2016-17 का वित्त मंत्री अरण जेटली की तरफ से पेश किया गया बजट बहुत ही शानदार है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस बजट की बड़ी से बड़ी ही नहीं बल्कि छोटी से छोटी बातें भी लोगों तक पहुंचाएं. खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को बताएं कि इस बजट में उनके लिए क्या प्रावधान किए गए हैं, जिससे 2022 तक उनकी आय दोगुनी हो जाएगी.