scorecardresearch
 

FD पर यहां मिल रहा है 9.36 फीसदी का जोरदार ब्याज, इतने दिन के लिए करें निवेश

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दिया है. अगर नए साल में आप FD पर जोरदार ब्याज पाना चाहते हैं, तो इसके रेट को चेक कर सकते हैं. रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से FD की ब्याज दरों में इजाफा हो रहा है.

Advertisement
X
श्रीराम फाइनेंस की एफडी पर ब्याज दरें.
श्रीराम फाइनेंस की एफडी पर ब्याज दरें.

नए साल में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर जबरदस्त ब्याज पाना चाहते हैं, तो श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) बड़ा मौका दे रहा है. भारत के सबसे बड़े रिटेल NBFC में से एक श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस NBFC ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है. नई ब्याज दरें एक जनवरी से लागू हो गई हैं. ग्राहक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.36 फीसदी की दर से ब्याज हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए श्री राम फाइनेंस ने कुछ शर्तें तय की हैं. 

Advertisement

श्रीराम फाइनेंस एफडी दरें

श्रीराम फाइनेंस ने 12 महीनों में मैच्योर होने वाली FD की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसलिए अब ब्याज दरें 7 फीसदी से बढ़कर 7.30 फीसदी हो गई हैं. श्रीराम फाइनेंस ने 18 महीने में मैच्योर होने वाली FD की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है और ब्याज दरें 7.30 फीसदी से बढ़कर अब 7.50 फीसदी हो गई हैं. इसी तरह 24 महीने की अवधि की FD की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है, जिससे ब्याज दरें 7.50 फीसदी से बढ़कर 7.75 फीसदी हो गई हैं.

फर्म ने 36 महीने की FD की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है, जिससे ब्याज दर 8.05 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई हैं. 42 महीनों की अवधि की FD की ब्याज दर 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ी है, जिससे ब्याज दरें 8.15% से 8.20% पर पहुंच गई हैं. 48 महीनों में परिपक्व होने वाले डिपॉजिट पर अब 8.25% की ब्याज दर मिलेगी जो कि पहले की 8.20 फीसदी थी. 60 महीनों में परिपक्व होने वाले डिपॉजिट पर अब 8.45% की दर से ब्याज मिलेगा ये पुरानी दर से 15 बीपीएस अधिक है.

Advertisement

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त ब्याज

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज प्रदान करता है और वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को 0.10 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देता है. नियमित डिपॉजिट पर फर्म 60 महीने के टैन्योर के लिए 8.45 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान करता है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज मिलेगा, इससे ब्याज दर उनके लिए बढ़कर 8.95 फीसदी हो जाएगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिक महिलाओं द्वारा किए गए डिपॉजिट के रिन्यूअल पर 9.36% का अधिकतम ब्याज मिलेगा. 

रेगुलर डिपॉजिट और रिन्यूअल पर डिपॉजिट

रेगुलर डिपॉजिट और उनके रिन्यूअल पर श्रीराम फाइनेंस अधिकतम 8.72% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिक जमा योजना और रिन्यूअल पर अधिकतम 9.26% की दर ब्याज मिलेगा. महिलाओं द्वारा की गई जमा राशि पर अधिकतम 8.55 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. महिला जमाकर्ता जो वरिष्ठ नागरिक हैं उन्हें 9.09% की अधिकतम ब्याज दर मिलेगी, रिन्यूअल पर महिला जमाकर्ताओं को 60 महीने के टेन्योर पर अधिकतम 8.82% प्रति वर्ष का रिटर्न मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement