शायद हर कोई ये सपना देखता है कि वो रईसों जैसी जिंदगी जिए और अमीर (Rich) बनने के इस सपने को पूरा करने के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं. अगर आपका भी ये सपना है तो फिर सोने (Gold) के बाद दूसरी सबसे कीमती धातु चांदी यानी सिल्वर (Silver) में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. ये हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा कहना है 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) का.
नकली डॉलर से बचें, चांदी खरीदें
रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) ने अपने ट्विटर अकाउंट से हाल ही में किए गए एक ट्वीट में डॉलर को फेक और चांदी को सेफ करार दिया है. लेखक ने सिल्वर इन्वेस्टमेंट को इस समय का सबसे बड़ा निवेश सौदा बताया है. कियोसाकी ने अपने Tweet में लिखा है कि ग्रीनीज सोलर ईवी की डिमांज में चांदी अब भी अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर से 50 फीसदी नीचे बनी हुई है. उन्होंने कहा कि तेल (Oil) के बाद चांदी ही दूसरी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली वस्तु है, ये सदियों से धन के समान रही है. आखिर एक चांदी का सिक्का कौन नहीं खरीद सकता, फिर भी ज्यादातर लोग नकली डॉलर (Dollar) की सेविंग करना पसंद करते हैं, ये उदास करने वाला है.
BIB: Biggest Investment Bargain: Silver still 50% below all time high, in demand by greenies solar EVs. Silver 2nd most used commodity after oil. Silver has been money for centuries. Who can’t afford 1 silver coin, yet most people prefer to save counterfeit fake dollars. Sad.
— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) August 25, 2023
सिल्वर इन्वेस्टमेंट को लेकर पहले भी दी सलाह
ऐसा पहली बार नहीं है जब मशहूर लेखक Robert Kiyosaki लोगों को अमीर बनने का फॉर्मूला बताते हुए चांदी में निवेश की सलाह दी है. इससे पहले भी वे इस तरह के ट्वीट आए दिन करते रहते हैं. पिछले दिनों कियोसाकी द्वारा किए गए एक अन्य ट्वीट का जिक्र करें, तो इसमें उन्होंने लोगों से चांदी में निवेश (Silver Investment) करने की अपील करते हुए कहा था कि अगर आप गरीब से अमीर बनने के सपने देख रहे हैं, तो मौका आ गया है. यह गरीबों के लिए अमीर बनने का समय है, चांदी में निवेश करें. यानी उनका साफतौर पर कहना था कि चांदी के जरिए अमीर बनने का सपना पूरा किया जा सकता है.
500 डॉलर तक पहुंचने का जताया था अनुमान
अपने ट्वीट में उन्होंने चांदी के लिए एक आउटलुक भी शेयर किया था, जिसमें रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया था कि 'गरीब से अमीर बनने का समय. स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ और रियल एस्टेट सब क्रैश. ऐसे समय में Silver की ओर बढ़ें. चांदी 3 से 5 साल के लिए 20 डॉलर पर बनी रहेगी और आने वाले समय में यह 100 डॉलर से 500 डॉलर तक चढ़ेगी. 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक ने कहा कि हर कोई इसे खरीद सकता है, गरीब भी चांदी को खरीद सकता है. इसलिए, अब चांदी इन्वेस्ट करें.
TIME FOR POOR TO GET RICH. Stocks, bonds, mutual funds, ETF & Real Estate crashing. As PREDICTED Middle class being wiped out. Silver moving sidewards. Silver to stay at $20 for 3-5 years, then climb to $100 to $500. Everyone can afford silver even poor. Accumulate silver now.
— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) September 13, 2022
कियोसाकी का ट्वीट हो रहा वायरल
रॉबर्ट कियोसाकी के हर ट्वीट की तरह ये Tweet भी तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक इसे 42 हजार से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके थे. बीते दिनों जब अमेरिका में बैंकिंग संकट गहराया हुआ था, तब कियोसाकी ने इस संकट से उबरकर अपने आप को समृद्ध रखने के लिए लोगों को G,S,BC खरीदने की सलाह दी थी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या है? तो बता दें रिच डैड पुअर डैड के लेखक अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अभी और भी डूबेंगे.' बैंकों के डूबने के दौर में G मतलब गोल्ड यानी सोना.. S यानी सिल्वर-चांदी और BC मतलब बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी से है. उनका मानना है कि इन तीनों में किया गया निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है.